#AAP vs BJP *Tricity times morning news bulletin 25 February 2025*
AAP vs BJP on 'removal' of Ambedkar's photo from Delhi Chief Minister's office


Tricity times morning news bulletin 25 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 फरवरी, 2025 मंगलवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है भौम प्रदोष व्रत and प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) पहली अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक हो पाएंगे शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों के तबादले
2) हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी मंडी में शिवरात्री में आज बड़ा देव कमरुनाग के आगमन के साथ ही मंडी की प्रसिद्ध शिवरात्रि का आग़ाज़ आज से हो गया है ।
3) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु कल लगाएंगे प्रयाग राज के महाकुंभ में पवित्र डुबकी
4) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने फिरोजपुर के हुसैनीवाला से पकड़ा चिट्टा सप्लाई करने वाला महा सरगना । जब्त किया बहुत बड़ी मात्रा में चिट्टा
Tricity news
1) दिल्ली… शराब पॉलिसी, शीशमहल… CAG की 14 रिपोर्ट्स में क्या है, जिस पर मचा हुआ है बवाल?
रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन करके कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी उसमें मिला लिया गया था
2) ‘PM मोदी की सरकार फासिस्ट नहीं…’, CPM के रिजॉल्यूशन पर भड़के कांग्रेस-CPI
3) आखिर 3 साल में यमुना कैसे हो जाएगी साफ? TERI ने सौंपा विस्तृत एक्शन प्लान
5) 30 मिनट में 300Km का सफर! देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार
Tricity times other news
1) केरल में 23 साल के युवक ने की 6 लोगों की हत्या… मां, प्रेमिका, भाई, दादी, चाचा, चाची की हत्या को 3 अलग-अलग जगहों पर वारदात को दिया अंजाम
वारदात के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर!
2) एक बार फिर दुनिया को चौंकाया ट्रंप ने, UN में यूक्रेन की जगह किया रूस का समर्थन
यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध को 3 साल पूरे होने पर पेश किया था प्रस्ताव, जिसमें रूसी हमले की निंदा करने और यूक्रेन से तत्काल रूसी सेना वापस बुलाने की मांग की थी
अमेरिका ने अपनी पुरानी नीतियों के खिलाफ जाकर प्रस्ताव के विपक्ष में वोट किया
यूएन महासभा के मसौदा प्रस्ताव पर कराई गई वोटिंग में शामिल नहीं हुआ भारत
प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग में करीब 65 देश शामिल ही नहीं हुए ! गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन युद्ध समाप्त करने की दिशा में लगातार कर रहा बातचीत
Tricity times
*1* मोदी बोले- जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे, बिहार में कहा- जो चारा खा जाते हैं, वह हालात नहीं बदल सकते; नीतीश लाडले मुख्यमंत्री
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान। NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।
*3* पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में पहुंचे 2000-2000 रुपये
*4* असम के अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, मैं असम के काजीरंगा में रुकने वाला, दुनिया को उसकी जैव विविधता के बारे में बताने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। हमने कुछ ही महीने पहले असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दिया है। असम के लोग अपनी भाषा के इस सम्मान का इंतजार दशकों से कर रहे थे।
*5* पीएम मोदी ने कहा, “आज असम में यहां एक अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा माहौल है। उत्साह उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य के कलाकारों की तैयारी हर तरफ नजर आ रही है। इस तैयारी में चाय बागानों की सुगंध भी है और उनकी सुंदरता भी है। चाय की खुशबू और चाय के रंग को एक चाय वाले से ज्यादा कौन जानेगा।
*6* पीएम मोदी आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे, 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे; 2 दिन चलेगी समिट
*7* 64 साल बाद गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन; 139 साल के इतिहास में तीसरी बार,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन का 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजन होगा। पार्टी ने कहा कि इसमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों, संविधान पर हमले और पार्टी के भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
*8* मोदीजी चला रहे जुमलों का कारखाना, कर्ता-धर्ता असम भाजपा के सीएम; PM के असम दौरे पर खरगे
*9* आतिशी बोलीं- CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें हटाईं, BJP ने फोटो जारी कर कहा- झूठ बोला जा रहा, दोनों की फोटो हैं
*10* कायम हैं आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, गांधी समेत 3 की नई लगीं; फोटो विवाद पर BJP का जवाब
*11* कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर सड़क से सदन तक हंगामा,जयपुर में राजनीतिक पारा हाई,
*12* राजस्थान के सीएम भजनलाल की सरकार में शामिल मंत्री अविनाश गहलोत अपने बयानों के चलते बीजेपी के लिए परेशानी बढ़ाते रहे हैं,और हालिया मामला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर उनके विधानसभा में दिए गए बयान से जुड़ा है, इसीलिए बीजेपी नेताओं ने भी माना है, कि इस बयान से बचा जाना चाहिए था
*13* सुनीता विलियम्स की जल्द ही धरती पर होगी रोमांचक री-एंट्री, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर
*14* कैंसर के आगे दम तोड़ रहे भारतीय, इलाज के बाद भी हर 5 में से तीन की चली जाती है जान
*15* बांग्लादेश में फिर बढ़ रहा बवाल, छात्रों ने थमाया 24 घंटे का अल्टीमेटम; मांगा एक और इस्तीफा
*16* ट्रंप की भारत के बाजार पर गहराई से नजर है। पिछले पांच दिनों से वह लगातार भारत पर तंज कस रहे हैं। वह पारस्परिक (रेसीप्रोकल) टैक्स लगाकर भारत को 7-9 अरब डॉलर का बोझ डालना चाहते हैं। खबर है कि भारत ने ट्रंप के इस टैरिफ का जवाब देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कई विकल्पों पर मंथन किया जा रहा है। बाजार भी ट्रंप के रुख को लेकर सतर्क है।
*17* न्यूजीलैंड से बांग्लादेश हारा, चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान बाहर, ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे; रचिन रवींद्र ने चौथा शतक लगाया

- AAP says BJP removed pics of Ambedkar, Bhagat Singh from Chief Minister’s office
- Alleges BJP replaced photos with those of Mahatma Gandhi, PM and President
- Rekha Gupta says AAP making claims as ‘tactic’ to hide their ‘corruption