*सर्दी हो या गर्मी ठंड हो या बरसात ,,,,,,शनि सेवा सदन हमेशा हाजिर दीन दुखियों के साथ*


*सर्दी हो या गर्मी ठंड हो या बरसात शनि सेवा सदन हमेशा हाजिर दुखियों के साथ*

अगर सेवा का जज्बा हो तो क्या दिन और क्या रात क्या सर्दी क्या बरसात शनि सेवा सदन के परविंदर भाटिया की सेना जो समाज सेवा के कार्य में कभी भी पीछे नहीं हटती ।इसका एक उदाहरण ऑक्सीजन का कार्यभार संभालने वाले शनि सेवा सदन के सदस्य बलजीत शर्मा की है जो अभी तक सैंकड़ों लोगों को ऑक्सीजन देकर उनकी सहायता कर रहे हैं पिछली रात तकरीबन 9:30 बजे उन्हें एक फोन आया जिसमें किसी को ऑक्सीजन की जरूरत थी मगर वह जब वहां पर मशीन लेकर गए तो मरीज का ऑक्सीजन लेवल सिर्फ 45 था और जल्दी से उपचार शुरू किया और मरीज को पहले आर्मी हॉस्पिटल होल्टा फिर वहां से उसे रेफर विवेकानंद हॉस्पिटल किया मगर विवेकानंद में भी हो डॉक्टर ना होने के कारण मरीज को टांडा रेफर कर दिया एक के चलते बलजीत शर्मा एंबुलेंस में साथ रहे और अब मरीज की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है बलजीत के साथ स्थानीय युवा और समाजसेवी अमन राणा भी साथ रहे ।।
बलजीत शर्मा शनि सेवा सदन के बहुत पुराने सदस्य हैं तथा सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं विशेष रूप से ऑक्सीजन की सेवा मे अपना काफी योगदान दे रहे हैं।उनकी सेवा को नमन।