Morning newsताजा खबरेंदेश

#GMADA : Tricity times morning news bulletin 04 March 2025

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 04 March 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 मार्च, 2025 मंगलवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है | फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) NIIT Hamirpur राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एक छात्र द्वारा आत्महत्या कर लेने का समाचार । मौका पर पाए गए सूइसाइड नोट में खुद की मृत्यु के लिए किसी को भी नहीं ठहराया है जिम्मेदार

2) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र : लाहुल-स्पीति तथा चंबा जिला के पांगी में 8 मार्च तक की बोर्ड परीक्षाएं हुईं स्थगित, अब बोर्ड द्वारा अलग से जारी की जाएगी नई डेटशीट

3) ऊना… दुखद समाचार
डेरा बाबा रुद्रानंद के संस्थापक श्री सुग्रीवानंद जी महाराज प्रभु चरणों में विलीन, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन

4) धर्मशाला… जिला कांगड़ा के वकील भी गरजे जिला के अधिवक्ताओं ने संशोधन विधेयक-2025 के विरोध में अदालत से संबंधित कार्याें का बहिष्कार किया जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! इस दौरान बार एसोसिएशनों की ओर से केंद्र सरकार से इस विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई गई है ।

5) Una News: अंब और चिंतपूर्णी अस्पतालों में जल्द शुरू हो जाएगी मरीजों के अल्ट्रासाउंड टेस्ट की सुविधा

6) भाजपा के गगरेट मंडल में अब बूथ स्तर पर मजबूत होगा मंडल का संगठन : नए मंडल अध्यक्ष नितिन नम्बरदार ने कहा कि भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करेगी

7) धर्मशाला… महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 224 महिला अभ्यर्थियों ने पास किया पुलिस में भर्ती हेतु ग्राउंड टेस्ट

8) नूरपुर क्षेत्र समाचार हेडलाइन
लाइन मैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत
… बिजली के ऊंचे खंभे पर चढ़कर फ्यूज डाल रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौका पर ही दर्दनाक मौत.. मृतक का नाम अजय कुमार गाँव गोलवां तहसील गंगथ… मृतक अपने पीछे पत्नि तथा 6 माह का बेटा छोड़ गया है

9) ऊना… बहुचर्चित नवयुवक हत्याकांड
शव की तलाश में पूरा दिन नंगल की नहर में गोते लगाती रही गोताखोरों की टीम किन्तु अब तक नहीं मिल पाया युवक का शव

10) हिमाचल प्रदेश में बाद दोपहर आज भी मौसम का मिजाज रहेगा खराब

Tricity times news

1) उफ्फ ये पंजाब के अन्नदाता
कल भगवंत मान से बहस, आज किसान नेताओं के घर पहुंची पुलिस, धरने से पहले चंडीगढ़ और बरनाला में एक्शन

सोमवार को किसानों ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. लेकिन इस मीटिंग के दौरान हुई बहस के बाद भगवंत मान उठ कर चले गए, जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई है !

2) हरियाणा… घर में कत्ल, सूटकेस में लाश और मोबाइल शॉप में छिपे सबूत… हिमानी नरवाल केस का पूरी क्राइम सिक्वेंस आया सामने… प्रेमी ने ही उतार दिया था मौत के घाट

3) ट्रम्प महोदय का टैरिफ वॉर… अमेरीका से एशिया तक मच गया हाहाकार, किस करवट बैठेगा भारतीय बाजार कोई नहीं जानता है

4) Apple CEO का बड़ा ऐलान, इस हफ्ते आ रहा Air डिवाइस

5) कनाडा-मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ आज से प्रभावी … कनाडाई लोग बोले- यह ट्रंप का है पागलपन

6) ‘हम अपील करते रहे, बेटी को न्याय नहीं मिला…’, पिता की जुबानी, अबू धाबी में शहजादी की फांसी की कहानी… प्रेमी ने बेच दिया था नौकरानी बना कर जिसके बाद मालिक मालकिन के बच्चे की दुर्घटना में मृत्यु के बाद आरोप शहजादी पर लगा दिया गया.। उल्लेखनीय है कि शहजादी पीड़िता का नाम था

7) गाजियाबाद… शराब पिलाकर पेचकस और बर्फ तोड़ने के सूजे से गोदकर युवक की हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार

8) ट्रंप से फाइट का इफेक्ट! अमेरिका ने पूरी तरह से रोक दी यूक्रेन को जंग में दी जा रही हर मदद, वापस बुलाए अपने बीस हजार सैनिक, अब क्या करेंगे विवश जेलैंस्की ?

9) नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बदमाशों के 2 गुटों के बीच गोलीबारी, 5 लोग घायल

10) उदय हुआ एक नया बुद्धिजीवी… हिंदुओं में भी क्रूर राजा हुए, सिर्फ औरंगजेब को क्यों किया जा रहा टारगेट: कांग्रेस नेता उदित राज

11) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज, दुबई में भारत की ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

12) गाजा के पुनर्निर्माण पर चर्चा के लिए आज मिस्र में होगा अरब शिखर सम्मेलन.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button