*Tri City times morning news headlines*

(विस्तृत)
दिनाँक 11 फरवरी 2022
माघ शुक्ल पक्ष दशमी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत प्लव 1943, माघ |
पंचांग और सितारे :
आज दशमी तिथि 01:52 PM तक उपरांत एकादशी | नक्षत्र म्रृगशीर्षा 06:37 AM तक उपरांत आद्रा | वैधृति योग 07:49 PM तक, उसके बाद विष्कुम्भ योग | करण गर 01:52 PM तक, बाद वणिज 03:12 AM तक, बाद विष्टि | आज राहु काल का समय 11:17 AM – 12:41 PM है | आज 05:06 PM तक चन्द्रमा वृषभ उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा |
समाचार :
1. उत्तर प्रदेश में 60% से अधिक मतदान, चुनाव आयोग का दावा बिल्कुल शान्ति पूर्वक हुआ है मतदान और एक समुदाय विशेष ने बढ़ चढ़ के मतदान में हिस्सा लिया ! चुनाव प्रचार के दौरान आयोग ने 12.57 करोड़ रुपये नकद और 30.85 लीटर शराब ज़ब्त की गई है! इस दौरान 358 शिकायतें मोबाइल एप पर मिलीं और 319 लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं l
प्रथम चरण चुनाव में 151 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि से पाए गए
2. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रलोभन मे आने के बजाय जनता काम देख कर वोट करे अन्यथा उत्तर प्रदेश को भी कश्मीर, केरल या बंगाल बनते देर नहीं लगेगी
3. इस चुनाव में पुरुष संख्या 1.24 करोड़ तथा महिला 1.04 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है
4. एक नाटकीय घटनाक्रम में पहलवान दिलीप राणा उर्फ खली आज भाजपा मे शामिल हो गए, खली का कहना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी वे उसे दिल से निभाएंगे
5. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में सदस्यों के बजट सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर देंगी l
6. अब वाहनों में पीछे बैठे सवारों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य करने की तैयारी है…केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के चलते जरूरी होता जा रहा था ये कदम
अंतरराष्ट्रीय समाचार :
1 ऑस्ट्रेलिया और भारत के मध्य पहली बार अन्तरराष्ट्रीय व्यापार 24 अरब अमरीकी डॉलर के पार पहुंचा l
2 नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के सभी पहलुओं पर सहमति बन गयी है और इस पर बहुत जल्द हस्ताक्षर हो सकते हैं। भारत में यूएई के राजदूत अहमद अलबन्ना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक विचारक समूह (थिंक-टैंक) को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर होने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंध और अधिक मजबूत होंगे। अमीरात राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग अब्राहम एकॉर्ड के अनुसार ही किया जाएगा ताकि भारत इस्राइल के संबन्धों पर भी इसका कोई असर ना पड़े !
3. विदेश मंत्री एस जयशंकर आज मेलबॉर्न मे quad सम्मेलन में शिरकत करेंगे, इस अहम मीटिंग में अमेरीका, ऑस्ट्रेलिया और अन्य सहयोगी देशों के विदेश मंत्री और सचिव भाग लेंगे और आगे की रणनीति पर गहन विचार विमर्श करेंगे
श्रद्धांजलि :
11 फरवरी आज स्वतंत्रता सेनानी और भारत के 5 वे राष्ट्रपति फख्रूदीनअली अहमद की पुण्य तिथि है, राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि देता है … उनकी मृत्यु 11 फरवरी 1977 के समय भी वे भारत के राष्ट्रपति पद पर विराजमान थे ! जवाहर लाल नेहरू के करीबी दोस्त फख्रूदीन अली अहमद कई बार अंग्रेजों द्वारा गिरफतार किए गए और उनकी वकालत की डिग्री भी रद्द कर दी गई थी लेकिन वे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े रहे
न्यू फॉर्मेट इज वेरी वेरी वेरी गुड