#Rekha Gupta : Tricity times morning news bulletin 07 March 2025
रेखा गुप्ता ने कहा 3 साल में यमुना हो जाएगी एकदम क्लीन चलेंगे क्रूज


Tricity times morning news bulletin 07 March 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 मार्च, 2025 शुक्रवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन |आज है होलाष्टक and दुर्गाष्टमी व्रत|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
BREAKING… UAE संयुक्त अरब अमीरात में दो भारतीयों को हुई फांसी
केरल निवासी दोनों हत्याओं के मामले में जेल में बंद थे,
भारतीय विदेश मंत्रालय ने की इसकी पुष्टि, मोहम्मद रिनाश और मुरलीधरन वलप्पिल के रूप में की पहचान,
UAE सरकार ने 28 फरवरी को भारतीय दूतावास को दी थी जानकारी, विदेश मंत्रालय ने कहा-‘दूतावास की तरफ से दोनों को दी थी जरूरी मदद’, जिसमें दोनों की दया याचिका भी शामिल थी!
*1* ‘मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है…’, उत्तराखंड में PM मोदी की अपील- कॉर्पोरेट मीटिंग-डेस्टिनेशन वेडिंग देवभूमि में करें
*2* प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की यह भूमि, आध्यात्मिक ऊर्जा से औत प्रोत है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से अपना आत्मीय लगाव, व्यक्त करते हुए कहा कि वो जीवनदायनी मां गंगा के शीतकालीन गद़्दी स्थल पर अपने परिवारजनों के बीच पहुंचकर धन्य महसूस कर रहे हैं
*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले जब वो बाबा केदार के दर्शन के लिए आए थे तो बाबा के दर्शन के बाद उनके मुंह से अचानक ही भाव प्रकट हुआ कि ये दशक उत्तराखंड का होने जा रहा है। ये भाव भले ही उनके थे, लेकिन इसके पीछे सामर्थ देने की शक्ति बाबा केदार की थी
*4* मोदी उत्तराखंड में- मुखवा में गंगा पूजा की, कहा- राज्य में किसी सीजन में टूरिज्म बंद नहीं होगा, ठंड में घाम तापो पर्यटन के लिए आएं
*5* खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में जयशंकर की कार घेरी, तिरंगा लेकर विदेश मंत्री के सामने पहुंचे और उसे फाड़ दिया
*6* जयशंकर की सुरक्षा में चूक से भड़का भारत, ब्रिटेन को इशारों में दे दी खालिस्तान पर सख्त हिदायत
*7* बेटे-बहू से गिफ्ट लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह हुए भावुक, पत्नी साधना के साथ किया डांस; जोधपुर के उम्मेद भवन में आज बेटे की शादी
*8* गोवा का हर मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त; पूर्व भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाए आरोप
*9* ‘मुंबई में मराठी नहीं गुजराती से भी चल जाएगा काम’, भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के शिवसेना-NCP
*10* अहमदाबाद में Reel बनाने वक्त नहर में गिरी स्कॉर्पियो, दो दोस्तों के शव मिले, एक की तलाश जारी; किराए पर कार लेकर पहुंचे थे दोस्त
*11* आबूरोड में ट्रॉले से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, गाड़ी में फंसे शव, गेट तोड़कर बाहर निकाला; एक ही परिवार के सभी मृतक
*12* कन्नड़ एक्ट्रेस के फ्लैट से 2 करोड़ का सोना जब्त, 2.7 करोड़ कैश बरामद; 3 दिन पहले 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार हुई; पिता DGP
*13* मध्य प्रदेश-राजस्थान में रात को शीतलहर जैसे हालात, पारा 18° से 10° पर आया, आज भी ऐसा संभव; हिमाचल में बर्फबारी-बारिश का अनुमान
*14* ट्रम्प की हमास को चेतावनी-बंधक रिहा करो, वर्ना मारे जाओगे, जिन लोगों की हत्या की, उनके शव सौंपें, नहीं तो आपका काम खत्म हो जाएगा
*15* सेंसेक्स 609 अंक चढ़कर 74,340 पर बंद, निफ्टी में 207 अंकों बढ़त ,मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े.
