Mandi /Chamba /Kangra

Central University*सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुख्यालय जदरांगल में शीघ्र किया जाए स्थापित: प्रवीण कुमार पूर्व विधायक*

 

1 Tct

Central University*सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुख्यालय जदरांगल में शीघ्र किया जाए स्थापित: प्रवीण कुमार पूर्व विधायक*

Tct chief editor

आज धर्मशाला स्थित जदरांगल में प्रस्तावित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय को लेकर प्रबुद्ध लोगों का शिष्ट मण्डल पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी से उनके आवास पर मिला । शिष्ट मण्डल ने पूर्व मुख्यमन्त्री को तथ्यों से अवगत करवाते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर चंबा- संसदीय क्षेत्र की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जबकि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण सहित तमाम रिपोर्टें जदरांगल में प्रस्तावित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मुख्‍यालय के लिए उचित ठहराई गई है। इस एवज में अर्थात वर्णित तथ्यों के आधार पर प्रदेश सरकार ‌ने सिर्फ 30 करोड़ रुपये जमा करवाने है। जैसे ही यह राशि जमा हो जाती तो यहाँ सी यू का काम शुरू हो जाएगा । श्री शान्ता कुमार जी ने शिष्ट मण्डल की तमाम जिरहें व दलीलें सुनने के उपरांत बडे आहत मन से कहा जव भारत सरकार का सैद्धान्तिक फैसला है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय धर्मशाला में ही बनना है ओर तमाम रिपोर्टें जदरांगल के लिए उचित ठहराई गई हैं तो फिर प्रदेश सरकार को बिना लाग लपेट के यह राशि अविलम्ब जमा करवा देनी चाहिए। श्री शान्ता कुमार जी ने कहा इस सन्दर्भ में उन्होंने मुख्यमन्त्री से बात भी की है , पत्र भी लिखा है ओर वह फिर बात करेंगे । शिष्ट मण्डल में सर्वश्री एडवोकेट अतुल भारद्वाज , संसार मित्र, सीबी सिंह पठानिया , सुरेंद्र भट्ट , दीपक शर्मा , सतपाल , सुरेश भट्ट हिमांशु अवस्थी , क्लास बलिया , सुनील दत्त , उपप्रधान बॉबी गोस्वामी , उप प्रधान, रमेश भट्ट , सुभाष भट्ट किशोर चंद इत्यादि समाज सेवियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button