Morning news

*Tricity times morning news bulletin 13 October 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 13 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 अक्टूबर, 2022 गुरुवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन, आज है करवा चौथ तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पीएम मोदी आज ऊना और चंबा में करेंगे जनसभाएं, चौथी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

2) धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दोबारा होंगे क्रिकेट मैच आयोजित

3) ऊना : बल्क ड्रग पार्क की 60 प्रतिशत भूमि पर दवा उद्योग स्थापित किए जाएंगे

4) पीएम रैली ऊना का समाचार : ऊना में स्थानीय बस रूटों पर 13 अक्तूबर को नहीं चलेंगी एचआरटीसी की बसें, शिमला में सैंकड़ों यात्री हुए परेशान ! वैकल्पिक रूट से करनी पड़ेगी यात्रा, लगेगा अतिरिक्त समय

4) वंदे भारत एक्सप्रेस अब दिल्ली से ऊना के लिए चलेगी !
प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरि झंडी!
स्थानीय लोगों ने जताया ट्रेन की गति को लेकर अनिश्चय! कहा रेल्वे ट्रैक की स्थिति तेज गति रेलों के लिहाज से काफी खराब.!

5) वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत सिंह नेगी को ताबड़तोड़ उद्घाटन मामले में हिमाचल हाईकोर्ट से राहत ! काँग्रेस नेता जगत सिंह नेगी ने किया था मामला दर्ज !
प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा कि याचिका का नहीं है कोई आधार !

ट्राई सिटी अन्य समाचार

1)) पाकिस्तान और चीन की आपत्ति के बावजूद दिल्ली में इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 अक्टूबर से होगी आयोजित !

195 सदस्य देशों की प्रबुद्ध जांच एजेंसियां और तेज तर्रार अधिकारी होंगे शामिल !

नई दिल्ली : भारत में वित्तीय, भ्रष्टाचार, साइबर, बच्चों आदि से जुड़े अपराध बेरोकटोक जारी है!

भारत अपने राष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी के बढ़ते मामलों से बुरी तरह प्रभावित और परेशान है ! उल्लेखनीय है कि कुछ पीड़ितों ने तो अपना कीमती पूंजी और समय गँवा देने के बाद हताशा के कारण आत्महत्या तक कर ली है.!

ऐसे में देश की कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इंटरपोल के 194 सदस्य देशों की जांच एजेंसियों के साथ बातचीत करने और अपराध पर लगाम कसने के लिए सर्वोत्तम व्यवस्थाओं को साझा करने का मौका मिलेगा. इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाली है, जहां ये जांच एजेंसियां अपने-अपने जांच के तरीकों के बारे में बताएंगे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि”यह भारत की जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ा अवसर होगा, जहां वे विभिन्न अपराधों से निपटने में सर्वोत्तम व्यवस्थाओं को साझा करने के साथ जानकारी हासिल कर सकेंगे !

दरअसल, इंटरपोल एक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन है. एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर में पुलिस सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है. इसका मुख्यालय लियोन, फ्रांस में है. इसके दुनिया भर में सात क्षेत्रीय ब्यूरो हैं, और सभी 194 देशों में इसके सदस्य हैं. एक राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा पुलिस संगठन बनाता है.

इंटरपोल की महासभा हर साल एक बार आयोजित होती है और प्रत्येक सदस्य देश का प्रतिनिधित्व एक या कई प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है, जो आमतौर पर मंत्री, पुलिस प्रमुख, इंटरपोल राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख और वरिष्ठ मंत्रालय के अधिकारी होते हैं. अधिकारी ने कहा, “सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ समन्वय के कारण ही हम विदेशी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े गए कई भारतीय भगोड़ों को पकड़ने में सफल रहे हैं.” वास्तव में, भारत में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 59 स्थानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कोड नेम “मेघ चक्र” के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी और बाल यौन शोषण पर हाल ही में छापेमारी को भी इंटरपोल द्वारा समन्वित किया गया था..!

2)) कोटकपूरा गोलीकांड: SIT आज करेगी पूर्व CM बादल से पूछताछ

चंडीगढ़: कोटकपूरा फायरिंग मामले की जांच कर रही ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव पर आधारित एस.आई.टी. बुधवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ करेगी। उक्त मामले में एस.आई.टी. द्वारा कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पत्र भेजा गया था। यह पूछताछ उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल के निवास स्थान पर की जाएगी।
बता दें कि गत दिवस बेअदबी मामलों से जुड़े कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की हिदायत के बाद ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव के नेतृत्व में बनी एस.आई.टी. के कुछ सदस्यों द्वारा अचानक बत्तियां वाला चौक पहुंचकर जांच की गई।
इस दौरान टीम द्वारा घटनास्थल व इसके आस-पास के काफी स्थानों की मिनती भी की गई। गुलनीत सिंह खुराना एस.एस.पी. मोगा के नेतृत्व पर आधारित इस टीम में फोरैंसिक विभाग के सदस्य भी थे। फोरैंसिक टीम ने बत्तियां वाला चौक में घटनास्थल की मिनती के साथ-साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की। यह टीम स्थानीय पुलिस स्टेशन के साथ लगते डी.एस.पी. दफ्तर पहुंची व वहां बैठ कर विचार-विमर्श भी करने का पता चला है।

3)) पुरानी कर्मचारी पेंशन योजना को लेकर सुप्रिम कोर्ट का कर्मचारियों के हक में फैसला साबित हुआ अफवाह ! अफवाह का सूत्र बिहार में लोकेट किया गया है !

4)) हिजाब को लेकर सुप्रिम कोर्ट का फाइनल निर्णय आज आएगा !
सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button