*Tricity times afternoon news bulletin 25 October 2022*
Tricity times afternoon news bulletin 25 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
25 अक्तूबर 2022 मंगलवार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
विशेष समाचार :खड़ग्रास सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण 2022 आज सूर्य ग्रहण लग रहा है। शाम चार बजकर 29 मिनट से करीब डेढ़ घंटे तक ग्रहण का प्रभाव रहेगा। सूतक काल का ग्रहण के दौरान खास महत्व है। भारत में सूर्य ग्रहण शाम 6 बजकर 9 मिनट के बाद समाप्त हो जाएगा
(नवल किशोर शर्मा ज्योतिषाचार्य ग्राम डाकघर राजपुर)
सूर्य ग्रहण 2022 आज साल 2022 का अन्तिम सूर्य ग्रहण लग रहा है। अक्टूबर माह की 25 तारीख, दिन मंगलवार को लग रहा यह सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास है। दिवाली के अगले दिन लग रहे इस सूर्य ग्रहण के बारे में ज्योतिषविदों का मानना है कि इसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा। शाम चार बजकर 29 मिनट से करीब डेढ़ घंटे तक ग्रहण का प्रभाव रहेगा। सूतक काल ग्रहण के दौरान खास महत्व है। भारत में सूर्य ग्रहण शाम 6 बजकर 9 मिनट के बाद समाप्त हो जाएगा !
समाचार
1) पीएम मोदी बोले- भारत के लिए युद्ध हमेशा अंतिम विकल्प लेकिन शांति के लिए ताकतवर होना जरूरी
2) पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों संग मनाई दीपावली, कहा कोई हमारी ओर नजरें उठाएगा तो सेनाएं मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं
3) भ्रष्ट ताकतों को बख्शा नहीं जाएगा सबको सजा मिलेगी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली या मजबूत क्यों न हों
4) देशभर में दिवाली की धूम, रोशनी से जगमगाया देश का कोना-कोना; राष्ट्रपति से लेकर पीएम, सोनिया,राहुल बड़े नेताओं ने दीं शुभकामनाएं
5) प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि
सुनक को ब्रिटेन का पीएम बनने पर दी बधाई, कहा- अब हम मिलकर काम करेंगे
6) भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के हैं दामाद
7) खड़गे का केंद्र पर वार – निकायों को बदनाम करने के बजाय भूख की समस्या का समाधान करे सरकार
8) आरजीएफ के एफसीआरए लाइसेंस रद्द करने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
9) आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, सबसे पहले अमृतसर में 4.19 पर दिखेगा, 10 साल बाद फिर होगा दिवाली पर सूर्य ग्रहण
10) दिवाली पर जमकर चले पटाखे, कई शहरों की जहरीली हुई हवा, दिल्ली-NCR में गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता
11) दिवाली पर दिल्ली NCR में कई जगह लगी आग, रेस्टोरेंट और कपड़ा की फैक्ट्री जलकर राख; दमकल कर्मी हुए घायल
12) व्हाइट हाउस में भी मना दिवाली का जश्न, भारतवंशियों से बोलीं बाइडन की पत्नी- आपके कारण अमेरिका आगे बढ़ रहा