Morning news

*Tricity times morning news bulletin 26 October 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 26 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अक्टूबर, 2022 बुधवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |

कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है चंद्र दर्शन, अन्नकूट and गोवर्धन पूजा|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) दामाद ऋषि सुनक के UK के पीएम बनने पर नारायण मूर्ति ने दी बधाई, बोले- हमें उन पर गर्व

2) भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रथम गैर श्वेत एशियाई हिंदू प्रधानमंत्री

3) ब्रिटेनः ऋषि सुनक ने किया मंत्रिमंडल में फेरबदल, कई ने मंत्री पद गंवाया;…

4) रूस -यूक्रेन युद्ध : भारतीय दूतावास ने फिर जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने को कहा

5) मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस की कमान, सोनिया-राहुल समेत कई नेता रहेंगे मोजूद

6) चक्रवात ‘सितरंग’ ने बांग्लादेश में मचाया कहर, अब तक 35 लोगों की मौत

7) WhatsApp का सर्वर करीब डेढ़ घंटे तक डाउन रहने के बाद ठीक हुआ

8) इंशाअल्लाह हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी देश की पीएम… ऋषि सुनक के बहाने ओवैसी का इशारा

9) अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव एश्टन कार्टर का 68 साल की उम्र में निधन

10) बिहार का किसान देश में सबसे बर्बाद, राकेश टिकैत ने लिखी CM नीतीश को चिट्ठी, दी आंदोलन की चेतावनी

11) गूगल पर CCI की एक और मार, प्ले स्टोर पॉलिसीज को लेकर अबकि लगाया 936 करोड़ का जुर्माना

12) भारत जोड़ो : महाराष्ट्र में राहुल गांधी के साथ कदमताल करते दिखेंगे शरद पवार और उद्धव

13) मूसेवाला मर्डर केस में ट्विस्ट! NIA ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान से की पूछताछ

14) कोयंबटूर धमाके के आरोपी के घर मिला 75 किलो विस्फोटक:UAPA के तहत केस दर्ज, अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार

15) चिदंबरम-थरूर की सलाह, भारत में भी हो अल्पसंख्यक PM:भाजपा बोली- मनमोहन सिंह को भूल गए

16) MP Weather Update: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, दाे दिन में पारा 10 डिग्री के आसपास पहुंचने के आसार

17) T20 WC: चली स्टोइनिस की आंधी, जड़े 6 छक्के, बुरी तरह हारा श्रीलंका

Tricitytimes विस्तृत समाचार

1)) एआईसीसी नवनिर्वाचित अध्यक्ष खड़गे आज संभालेंगे कार्यभार; सोनिया, राहुल प्रियंका सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल, गहलोत और पायलट पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित 45वें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रातकाल 10:00 बजे अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल. विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता कार्यक्रम में भाग लेंगे। 24 साल बाद कांग्रेस में गैर गांधी परिवार का सदस्य एआईसीसी के अध्यक्ष पद संभालेगा।

खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में जो नेता शामिल होंगे उनमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष डॉ चंद्रभान, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, मेवात बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान आदि शामिल होंगे।

राजस्थान के सीएम गहलोत मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम 5 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

2)) राजस्थान : मुख्यमंत्री गहलोत आज जाएंगे दिल्ली

आज शाम 5 बजे होंगे दिल्ली के लिए रवाना

मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

3)) श्रीगंगानगर से बड़ी खबर :

कार सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग

कार सवार 4 युवक गोली लगने से घायल

1 की हालत गंभीर सभी को किया श्रीगंगानगर रेफर

केसरीसिंहपुर के उधम सिंह चौक पर हुई फायरिंग

3 बाइक पर आए कई युवकों ने की फायरिंग

मौके से कारतूस के खोल व 1 हथियार बरामद, कार अनियंत्रित होकर ट्रोले में घुसी

मटीली राठान के बताए जा रहे दोनों तरफ के लोग, केसरीसिंहपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर !

4)) लखनऊ में देर रात रिटायर्ड आईजी के घर लगी आग

हादसे में आईजी दिनेश चन्द्र पांडेय की हुई मौत,
पत्नी और बेटे की हालत बनी हुई गंभीर

5)) श्रीगंगानगर: लोगों की आईडी हैक कर मांगे जा रहे रुपए

वाट्सएप पर मैसेज भेजकर लोगों से मांगे जा रहे रुपए,
आमजन को इस फ्रॉड से जागरुक होने की जरुरत,
सोशल मीडिया के जरिए रुपए मांगने पर पहले करें कंफर्म,
संबंधित को फोन कर जान लें पूरी बात,
ताकि किसी और के नाम से पैसे मांगने पर न हो जाएं आप शिकार,
अगर हो फ्रॉड तो संबंधित पुलिस थाने में दें सूचना

6)) बठिंडा पुलिस ने तीन किलो हेरोईन के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, होशियारपुर जेल में बंद कुख्यात तस्कर काला प्लेही के कहने पर राजस्थान के जैसलमेर से हेरोइन लेने गए थे तस्कर, पंजाब की सीमा में पकड़े गए

बठिंडा पुलिस ने दीपावली के दौरान हेरोईन की बड़ी रिकवरी तीन किलो चिट्‌टे के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना संगत के अधीन आती पथराला पुलिस चौकी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के बाद तलाशी ली तो उनके पास से तीन किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। आरोपियों के खिलाफ संगत थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार उक्त लोग पाकिस्तान की सीमा से लगे राजस्थान के जैसलमेर शहर से हेरोइन की यह खेप ला रहे थे। सूत्रों के अनुसार उक्त हेरोइन के पार्सल पर पाकिस्तानी की मुहर भी लगी हुई है, लेकिन पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार होशियारपुर जेल में बंद कुख्यात तस्कर सतिंदर सिंह काला प्लेही के कहने पर पकड़े गए आरोपी हेरोइन की खेप लेने के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे थे और वहां से हेरोइन की खेप लेकर पंजाब के रास्ते आगे सप्लाई देेने जा रहे थे, जो पंजाब-हरियाणा की सीमा के साथ लगते गांव पथराला में पकड़े गए। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड मिल गया है। वहीं पुलिस पकड़े गए इन तस्करों को हेरोइन कन्साइनमेंट देने वाले गैंगस्टर काला प्लेही को जल्द होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

पकड़े गए आरोपियों पहचान सलेमपुर जिला होशियारपुर निवासी अश्विनी कुमार, रघुनाथपुर कठुआ (जम्मू कश्मीर) निवासी साहिल मट्टू उर्फ रोबिन और सराय अमानत खान जिला तरनतारन निवासी अजय बीर सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। बता दें कि बठिंडा पुलिस की हेरोइन के मामले में अब तक की ये सबसे बड़ी रिकवरी है।
गैंगस्टर ने जेल से संपर्क कर दी हेरोइन लाने की कन्साइनमेंट
मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी जे एलेनचेलियन ने बताया कि दिवाली के मौके पर जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। थाना संगत के अधीन आती पथराला पुलिस चाैकी के इंचार्ज एएसआई हरबंस सिंह ने टीम के साथ पथराला गांव के पास नाकाबंदी कर रखी थी और संदिग्ध लाेगों की जांच की जा रही थी। इस दौरान संदेह के आधार पर एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई और गाड़ी में सवारों तीन किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने कार अश्वनी, साहिल और अजैबीर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब करोड़ रुपये है। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि साहिल मटू और अजेबीर सिंह की मुलाकात सुतिंदर सिंह उर्फ ​​काला प्लेही से होशियारपुर जेल में हुई थी। इसके बाद दोनों जमानत पर बाहर आ गए। जिनके साथ काला प्लेही ने अपने एक गुर्गे के माध्यम से साहिल मटू और अजेबीर सिंह को संदेश भेजा कि जैसलमेर से हेरोइन की एक खेप लानी है। इसके बाद उक्त आरोपी काला द्वारा बताई गई जगह से हेरोइन ला रहे थे, तभी तीनों को संगत पुलिस ने पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अश्विनी कुमार के खिलाफ शराब, साहिल के खिलाफ इरादा कत्ल व असला एक्ट अजैबबीर के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।
जेल से चल रही है नशीले पदार्थों की तस्करी

होशियारपुर जेल में बंद कुख्यात तस्कर काला प्लेही द्वारा हेरोइन तस्करी का धंधा चलाया जा रहा है। इससे जेल प्रशासन पर फिर से उंगली उठनी शुरू हो गई है। बठिंडा पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर होशियारपुर जेल में बंद काला प्लेही के कहने पर हेरोइन की खेप लेकर आए थे। पुलिस के मुताबिक काला प्लेही जेल के अंदर से ही अपने एक दोस्त से संपर्क स्थापित कर उक्त आरोपियों से संपर्क साधा था, जिसके बाद वह राजस्थान से हेरोइन लेने गए। उक्त मामले से स्पष्ट है कि गैंगस्टर और तस्कर जेलों के अंदर से अपना नेटवर्क चला रहे हैं। खुद हेरोइन लाने वाले आरोपियों को यह नहीं पता था कि यह हेरोइन कहां सप्लाई करनी है। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों की जिम्मेदारी राजस्थान से पंजाब में हेरोइन लाने की थी। यह हेरोइन किसको देनी थीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।

7))कोरोना के बाद देश भर में इस बार धूमधाम से मनाई गई दीवाली

प्रकाश पर्व दीपावली पिछली रात देशभर में धूमधाम से मनाई गई। देश में कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सारे त्योहार बड़े ही सादगी से मनाए गए थे, इसी के चलते इस बार लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बिहार, भोपाल, कोलकाता, अयोध्या में दिवाली श्रद्धापूर्वक मनाई गई। दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजार सजे दिखने लगे थे और आज भी चारों ओर इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से रोशन दिखे। दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी। बाजारों में भी पूरे दिन तक रोनक छाई रही। इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही खूब पटाखे भी बजाए। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन यहां भी लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर पटाखे चलाए।दिवाली के अवसर पर लोगों ने दिन की शुरुआत इंटरनेट मीडिया पर अपने जानकारों को बधाइयां देने से की। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित सभी इंटरनेट मीडिया पर दिवाली के मैसेज दिनभर चलते रहे। जो लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से नहीं मिल सके उन्होंने फोन पर ही शुभकामनाएं दीं। वहीं इंटरनेट पर वीडियो और फोटो डालकर लोगों ने दिवाली का जश्न भी दिखाया।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button