*Golok Express : – नाम जाप # क्या हैं ?, क्यूँ करें ?, कैसे करें ? व इससे जुड़े प्रश्न_Satsang held on 30thMarch 2022*
प्रिय पाठकों पिछले लेख में हमने आध्यात्मिक जीवन के चार स्तंभों में से दूसरे स्तंभ यानी साधना के बारे में चर्चा की थी | साधना करने के बहुत सारे उपाय हैं| जैसे की माला जाप, भगवान को भोग अर्पित करना ,सुबह शाम आरती करना ,धाम यात्रा करना इत्यादि!आज हम माला जाप के फायदों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि हम जान सकें कि हरि नाम हमारे जीवन में क्यों महत्वपूर्ण है , हमें हरी नाम क्यों भजना चाहिए?
आजकल के युग में सभी का मन अशांत रहता है लेकिन हरि नाम लेने से मन में स्थिरता आती है, हम inner joy और bliss feel करते हैं जो कि भौतिक संसार में सब कुछ होते हुए भी असंभव है! हम अकेलेपन में भी आनंद महसूस करते हैं, हम बोर नहीं होते!हमारा अकेलापन एकांत में बदल जाता है और माला जाप में अद्भुत आनंद आता है | प्रभु नाम लेने से हमारा दृष्टिकोण भी सकारात्मक हो जाता है और हम मुश्किल परिस्थितियों में संभाव में रहना सीखते हैं और मुश्किल वक्त भी आसानी से निकल जाता है | आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हर इंसान को जरूरत से ज्यादा सोचने की गंभीर बीमारी होती है, मन हर वक्त अशांत रहता है लेकिन हरि नाम से हमें इससे भी छुटकारा मिलता है और पूरा दिन काम करने की वजह से थकान भी महसूस नहीं होती है| हरि नाम से हमारी सहनशीलता बढ़ती है,किसी के कुछ भी गलत कहने से मन विचलित नहीं होता है और परिस्थितियों को बहुत अच्छे तरीके से संभालना आता है, जिससे बदले की भावना कम होती है और हम दूसरों को आसानी से माफ कर पाते हैं | हम दूसरों के सुख में सुखी और दुख में दुखी होते हैं, हरि नाम से हम आत्म मंथन कर पाते हैं कि हम कहां सही हैं और कहां गलत और फिर प्रभु कृपा से हम अपनी कमजोरियों को , अपनी बुरी आदतों को पहचान पाते हैं जैसे कि जुआ खेलना, शराब पीना ,दूसरों के लिए अभद्र शब्द प्रयोग करना, उनसे ईर्ष्या करना, द्वेष करना , अनावश्यक क्रोध करना , दूसरों के ऊपर चीखना चिल्लाना इत्यादि और हमें इन सब से धीरे धीरे मुक्ति भी मिलती है | हरि नाम से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में बहुत सुधार होता है और “सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ” से भी छुटकारा मिलता है | हरि नाम भजने से ही हम समय का संतुलन बनाना सीखते हैं जिससे हम घर और बाहर की जिम्मेवारी आसानी से निभा लेते हैं| इसलिए हमें हर समय हरि नाम लेना चाहिए |
प्रिय पाठको अगले लेख में हम हरि नाम के आध्यात्मिक लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
अगर आप भी हमारी तरह घर बैठे बैठे सत्संग श्रवण कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो यूट्यूब पर गोलोक एक्सप्रेस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए | आपको सोमवार से शुक्रवार सुबह 5:30 से 6:30 a.m. लाइव सत्संग मिलेगा जिसमें सोमवार को महान कवियों द्वारा रचित दोहों की व्याख्या की जाती है | मंगलवार को रामायण की कथा तथा बुधवार , वीरवार और शुक्रवार को श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन करवाया जाता है तथा शनिवार और रविवार को रात 8:00 बजे समग्र शिक्षा के ऊपर सत्संग करवाया जाता है | आप फेसबुक पर भी गोलोक एक्सप्रेस पेज पर जाकर सत्संग का लाभ उठा सकते हैं तथा 701802 6126 पर भी संपर्क करके अपने वक्त और सुविधा अनुसार घर बैठे बैठे श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन कर सकते हैं |
ना शस्त्र पर ना शास्त्र पर ना धन पर ना ही किसी युक्ति पर मेरा जीवन तो आश्रित है प्रभु केवल और केवल आपकी कृपा शक्ति पर🙏
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए
https://youtu.be/hKbFOIdUH64
गोलोक एक्सप्रेस में आइए दुख दर्द भूल जाइए एबीसीडी की भक्ति में लीन होकर नित्य आनंद पाइए