Uncategorized

*आज_हिमाचल_अगले_पांच_साल_के_लिए_विधानसभा_चुनने_जा_रहा_है*

1 Tct
Bksood chief editor tct

12 नवम्बर 2022- (#आज_हिमाचल_अगले_पांच_साल_के_लिए_विधानसभा_चुनने_जा_रहा_है) –

अब कत्ल की रात भी बीत चुकी है। इस काली रात मे चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए क्या खेल खेले गए उसकी गवाह यह रात ही है, लेकिन एक जानकारी के अनुसार इस बार पिछले चुनाव की तुलना मे बहुत अधिक खर्च किया गया है। जो आज आप वोट डालने जा रहे हो यह कोई साधारण वोट नहीं है बल्कि आप पांच साल के लिए अपनी किस्मत लिखने जा रहे हो।
मै सोलन निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के पाठकों से क्षमा मांगते हुए अब सोलन के अपने पाठकों , दोस्तों और अपने समर्थकों को विनम्रतापूर्वक निवेदन करना चाहता हूँ। जैसा आप जानते हो कि सोलन के चुनाव मे मुख्य मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनीराम शांडिल और भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर राजेश कश्यप मे है। वैसे बहुत ही अच्छा होता अगर कर्नल साहब अपनी उम्र का सम्मान करते हुए स्वेच्छापूर्वक यह वैटन कांग्रेस के किसी युवा कांग्रेसी नेता को सौंप कर सेवानिवृत्त हो जाते।

मेरे विचार मे 83 वर्षीय कर्नल धनीराम शांडिल का अंतिम चुनाव है। वह अब रिटायरमैंट की दहलीज पर खड़े है। सोलन देश का एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां पर एक नगर निगम, एक नगर पंचायत और दो सब- डिविजन है। जितना शहरी क्षेत्र है उतना ही ग्रामीण क्षेत्र है। जहां कर्नल शांडिल अपना कैरियर समाप्त कर रहे है वंही डॉक्टर राजेश कश्यप अपना कैरियर नई उर्जा के साथ शुरू कर रहे है। स्मरण रहे डॉक्टर राजेश कश्यप और कर्नल धनीराम रिश्तेदार है और आपस मे ससुर और दामाद है। मै कर्नल साहब के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए कहना चाहता हूँ कि उम्र कर्नल साहब के खिलाफ है, हालंकि कानूनी तौर पर चुनाव लड़ने की कोई उम्र तय नहीं है, परन्तु हमारी सनातन संस्कृति ने अलग उम्र के लिए अलग-अलग कर्तव्य परिभाषित कर रखे है।

मेरे विचार मे सोलन जैसे निर्वाचन क्षेत्र को अब एक ऊर्जावान, सुशिक्षित और जुझारू प्रतिनिधि की आवश्यकता है। हालांकि सोलन लगातार विकसित हो रहा है, लेकिन इसका सारा श्रेय यहां के नागरिकों को देना होगा। पिछले पांच साल यहां से विपक्ष के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन इन पांच वर्षों मे डॉक्टर राजेश कश्यप भाजपा नेता के तौर पर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते रहे और विकास करवाते रहे। सोलन की दो मुख्य मांगो को उठाने और सरकार से मनवाने के लिए डॉक्टर राजेश कश्यप की सक्रिय भूमिका रही है। एक सोलन को नगर निगम का दर्जा दिलाया गया और दूसरे सोलन मे सौ करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल की बिल्डिंग की मंजूरी दिलाई गई। खैर मेरे विचार मे इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एक ऊर्जावान व्यक्ति करे यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Mohinder Nath Sofat

#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button