*Tricity times morning news bulletin 29 november 2022*
Tricity times morning news bulletin 29 november 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 नवम्बर, 2022 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है षष्टी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी विशेष समाचार
1) चंडीगढ़ : शहर के सभी पेड़ों की दोबारा गिनती करेगा नगर प्रशासन ! 50% नए पेड़ों को रोपा जाना है प्रस्तावित !
2) पंजाब : बकौल मुख्यमंत्री भगवत मान.. अब एक फुट से अधिक लंबा धारदार हथियार रखने के लिए भी सरकारी आज्ञा होगी आवश्यक ! पहले केवल बंदूक पिस्तौल जैसे आग्नेयास्त्रों के लिए आज्ञा लेने का था प्रावधान किन्तु अब बड़ी तलवारों आदि को भी इसके घेरे में लाया जा रहा है ताकि दिनोदिन बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर विराम लगाया जा सके !
अब आज के प्रमुख समाचार
1) गुजरात: मोदी बोले- अर्थव्यवस्था को अर्थशास्त्री पीएम ने एक पायदान ऊपर उठाया, चायवाले ने 5वें नबंर पर पहुंचाया
2) राजकोट में बोले PM मोदी- बीजेपी सरकार बनाएगी, गुजरात के लोगों की गारंटी
3) अगर कांग्रेस गुजरात का हिस्सा बनना चाहती है तो उसे जाति की राजनीति छोड़नी होगी : PM मोदी
4) सिंधिया ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- पूर्वोत्तर में हवाई कनेक्टिविटी है वास्तविक भारत जोड़ो यात्रा
5) गुजरात में आज शाम को थम जाएगा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर,
6) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके फ्रांसीसी समकक्ष ने की दिल्ली में बैठक, दोनों देशों ने सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
7) मंकीपॉक्स का नाम बदलकर हुआ एमपॉक्स, WHO ने की घोषणा
8) कबाड़ में तब्दील होंगे 15 साल पुराने वाहन, नितिन गडकरी ने की घोषणा
9) ‘प्रधानमंत्री ने कितनी बार झूठ बोला है’, गुजरात में पीएम मोदी पर बरसे खरगे,नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार करार देते हुए कहा कि ‘वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं।’
10) गुजरात चुनाव: अशोक गहलोत की रैली में गाय घुसी, CM बोले- बीजेपी ने मीटिंग डिस्टर्ब करने के लिए भेजी
11) सीतारमण की अपील : आर्थिक सुधार प्रक्रिया में मदद के लिए नीतियां पेश करें
12) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से हरियाणा दौरे पर, सिरसा को देंगी मेडिकल कॉलेज की सौगात
13) भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बहाने वेणुगोपाल की कोशिश अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद का हल निकालने की होगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि सितंबर में शुरू हुआ यह नया विवाद क्या एक दिन में खत्म हो जाएगा।
14) मर्यादा भूले हनुमान बेनीवाल, गहलोत-वसुंधरा पर आपत्तिजनक टिप्पणी
15) ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा- यूके भारत के साथ नए एफटीए लाने के लिए प्रतिबद्ध
केंद्रीय वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने नूरपुर की दिनेश कुमारी डोगरा को चंबा रुमाल को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने में उत्कृष्ट योगदान देने पर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। इसके लिए हिमाचल प्रदेश की जनता, विशेषकर महिला शक्ति अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है।