Morning news

*Tricity times morning news bulletin 01 December 2022*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 01 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 दिसम्बर, 2022 गुरुवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) LAC के पास भारत-अमेरिका का युद्ध अभ्यास, घबराया चीन देने लगा ‘ज्ञान’

2) हमारे और भारत के बीच न आना। चीन की दादागीरी देखिए, अमेरिका को भी धमका दिया।

3) पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा, कई दिनों से थी चर्चा।

4) आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का नेता अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुराशी मारा गया, अबू अल-हुसैन बना नया लीडर।

5) मोदी जी- समाधान ढूंढिए…सच्चाई से मुंह मत मोड़िए, GDP दर 6.3 प्रतिशत रहने पर कांग्रेस हुई हमलावर।

6) मनी लॉन्ड्रिंग केस में NCP नेता नवाब मलिक को लगा बड़ा झटका, कोर्ट का ज़मानत देने से इन्कार।

7) अफगानिस्तान: नमाज के बाद मदरसे में बम विस्फोट, 9 से 15 साल की उम्र वाले 27 बच्चों की मौत।

8) दिल्ली शराब घोटाला: ईडी का आरोप- मनीष सिसोदिया ने बदले फोन, नष्ट किए सबूत।

9) भारत की यात्रा करने वाले चीन के पहले राष्ट्रपति जियांग जेमिन का निधन।

10) आफताब का नार्को टेस्ट होगा आज:यह फेल हुआ तो ब्रेन मैपिंग हो सकती है, पॉलीग्राफ रिपोर्ट भी तैयार की जा रही।

11) चीन के जिबूती प्लान से भारत को खतरा: अपने पहले विदेशी मिलिट्री बेस पर तैनात करेगा वॉरशिप-सबमरीन; अमेरिकी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि।

12) PFI पर प्रतिबंध जारी रहेगा: कर्नाटक हाईकोर्ट ने बैन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की।

13) सुकेश से जैकलीन की दोस्ती कराने वाली पिंकी ईरानी गिरफ्तार, इनसाइड स्टोरी।

14) भूकंप के तेज़ झटकों से हिले ईरान और दुबई, रिक्टर स्केल पर 5.6 रही तीव्रता।

15) ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर की गई टिप्पणी को लेकर बोले नदव लापिड- पूरी तरह माफी मांगता हूं।

16) गुजरात विधान सभा इलेक्शन : पीएम मोदी आज गुजरात में करेंगे 30 किमी लंबा रोड शो, चुनाव प्रचार को देंगे गति।

17) भारत की जी-20 की अध्यक्षता पर पीएम मोदी का लेख: मानव कल्याण के लिए मानसिकता में मूलभूत बदलाव लाने की होगी पहल।

18) पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर लगेंगे साढ़े पांच हज़ार सीसीटीवी कैमरे, 30 करोड़ रुपये के फंड को मिली मंजूरी।

19) एयरपोर्ट के आसपास नहीं मिल सकेगी 5जी सेवा, बेस स्टेशन स्थापित नहीं कर सकेंगी दूरसंचार कंपनियां।

20) गुजरात में पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग आज, 788 उम्मीदवार मैदान में ।

21) मनीष सिसोदिया और अमित अरोड़ा ने बदले थे 11 फोन, साक्ष्यों को नष्ट करते रहे- कोर्ट में ईडी का दावा।

22) दो बार फ्लैट पर गई, फ्रिज में श्रद्धा की लाश के टुकड़े का पता नहीं चला, आफताब पूनावाला की दूसरी गर्लफ्रेंड का खुलासा।

23) वर्ल्ड कप : फ्रांस उलटफेर का शिकार, फिर भी ट्यूनीशिया बाहर, ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट में।

24) IND vs NZ: बारिश के चलते तीसरा वनडे भी रद्द हुआ, न्यूज़ीलैंड ने 1-0 से सीरीज जीती।

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) नई दिल्ली: चीन की सड़कों पर उतरे छात्र: शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी, पत्रकार को पुलिस ने पीटा

ताईपेई सूत्र : चीन के अलग-अलग शहरों की सड़कों पर वामपंथी सरकार के खिलाफ उठा विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ चुका है। खबर है कि वहाँ सैंकड़ों छात्र बीजिंग के चाओयांग जिले में एकत्रित हुए जहाँ हर एंबेसी स्थित है। यहाँ उन्होंने अपना प्रदर्शन किया जो धीरे-धीरे चीन के अन्य शहरों और यूनिवर्सिटीज में भी फैलता दिखाई दिया। हालात देखते हुए प्रशासन भारी तादाद में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

बीबीसी के पत्रकार को बुरी तरह पीटा:

इस बीच बीबीसी ने भी जानकारी दी कि रविवार को उनका एक पत्रकार चीन में हो रहे प्रदर्शन की कवरेज करने मौके पर पहुँचा थे कि लेकिन पुलिस ने वहाँ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार का नाम एड लॉरेंस हैं जिन्हें शंघाई में चल रहे प्रदर्शन की कवरेज करने पर पकड़ा गया। कथिततौर पर पुलिस ने लॉरेंस को घंटों हिरासत में रखा। इस दौरान उन्हें पीटा गया, पुलिस द्वारा मारा गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। बीबीसी ने अपने बयान में कहा भी, “यह देखना बहुत चिंताजनक है कि हमारे पत्रकार पर उस समय हमला हुआ जब वो बस अपनी ड्यूटी कर रहा था। बीबीसी ने बताया कि उनके पास इस घटना के संबंध में कहीं से कोई सफाई नहीं आई है बल्कि प्रशासन तो कह रहा है कि उन्होंने पत्रकार को उसके भले के लिए पकड़ा था ताकि उसे भीड़ में कोरोना न हो जाए। बीबीसी ने घटना के संबंध में विस्तृत सफाई माँगी है।

चीन की सड़कों पर उतरे लोग, शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी

उल्लेखनीय है कि चीन में लगे लॉकडाउन के बीच गुरुवार (24 नवंबर को हुए बड़े हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद शनिवार को वहाँ विरोध प्रदर्शन भड़का। सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चीन की वामपंथी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और अपना गुस्सा जाहिर किया। सामने आई वीडियोज को लेकर दावे किए गए कि लोगों ने वामपंथी सरकार को ललकारते हुए कुर्सी छोड़ने को कहा। लोग बोले- “कम्युनिस्ट पार्टी कुर्सी छोड़ो, शी जिनपिंग कुर्सी छोड़ों।जीरो कोविड पॉलिसी पर भड़के चीनी लोगों ने यह भी कहा, “हमें पीसीआर टेस्ट नहीं करवाना, हमें आजादी चाहिए, लॉकडाउन खत्म करो, लॉकडाउन खत्म करो।” कथिततौर पर इस प्रदर्शन के दौरान आम जनता पुलिस के सामने ही नारेबाजी करती रही, जिसे पुलिस ने चुपचाप देखा। सोशल मीडिया यह नजारा देख लोग बोले कि शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस भी हैरान थी जो दशकों से नहीं हुआ वो अब हो रहा है।

2)) राहुल की यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस अलर्ट 4 दिसंबर को झालावाड़ और 6 दिसंबर को कोटा के ग्रामीण इलाकों में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी। साथ ही 7 दिसंबर को कोटा शहर में प्रवेश करेगी। नेशनल हाइवे 52 से होकर गुजरने वाली इस यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। कोटा के एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि यात्रा के झालावाड़ में प्रवेश करते ही नेशनल हाइवे 52 को बंद कर दिया जाएगा। 8 तारीख को यात्रा के निकल जाने के बाद ही नेशनल हाइवे खुलेगा।

3)) हरीश चौधरी का दिलचस्प ट्वीट

लिखा-‘मैंने कब्रिस्तान में उन लोगों की कब्रें भी देखी है, जिन्होंने इसलिए संघर्ष नहीं किया कि कहीं वे मारे न जाएं !, अब चौधरी के ट्वीट के निकाले जा रहे कई मायने

4)) गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी

19 जिलों की 89 सीटों पर हो रही वोटिंग, पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट

5)) उत्तरी अफगानिस्तान में धमाका, धमाके में 16 लोगों की मौत,24 घायल, ऐबक शहर में जहदिया मदरसे में धमाका

6)) गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू

2.39 करोड़ वोटर करेंगे मतदान; 788 उम्मीदवार मैदान में

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button