Morning news

*Tricity times morning news bulletin 03 December 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 03 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 दिसम्बर, 2022 शनिवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है गीता जयंती तथा मोक्षदा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में गिटार बजाने जैसे मामूली विषय पर हुआ विवाद ले गया मारपीट का रूप, रात के समय गिटार बजाने वाला उत्तर प्रदेश का छात्र रोके जाने पर अन्य छात्रावास के छात्रों के साथ भिड़ गया.! बस उसके बाद देखते ही देखते मारपीट बढ़ती चली गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया ! किन्तु बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के समाचार हैं !

2) हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने दिए बिजली कीमतों में बढौतरी के संकेत, आम जनमानस को लग सकता है तगड़ा झटका

3) धर्मशाला : हत्या की कोशिश करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा 14 दिन की पुलिस हिरासत में ! आरोपी सतीश कुमार निवासी सिद्धबड़ी ने जम्मू कश्मीर निवासी एक मिस्त्री रामपाल उर्फ रामभरोसे को मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया था ! जिसे देखते हुए माननीय न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया गया है !

4) फिल्मी स्टाइल में की मारपीट : बिलासपुर हिमाचल प्रदेश

चार पुरुष और एक महिला ने मिलकर एक दुकानदार की कर डाली धुनाई

पुलिस को दी अपनी शिकायत में अनूप शर्मा गांव लदा तहसील घुमारवीं ने बताया कि वह शुक्रवार को रात के समय बिलासपुर मेन मार्केट में अपनी दुकान का काम निपटा के घर जा रहा था। तभी दुकान के सामने चार व्यक्ति और एक महिला आ धमके तथा उसके ऊपर डंडे और लात घूसों से मारपीट करने लगे। जब वह डर कर अपनी दुकान में अन्दर की ओर भागा तो उन्होंने दुकान के अंदर घुस कर उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान उसके सिर, नाक और दांत में चोटें आई हैं। उस दुकानदार के एक दोस्त ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय ने भी की है और बताया कि मामले की जांच जारी है ! पुलिस दोनों पक्षों के बयान के मुताबिक अगली कार्यवाही अंजाम देगी !

5) देव भूमि कुल्लू हुई शर्मसार, तोड़ डाले पार्किंग में खड़ी पर्यटकों की क़ीमती गाड़ियों के कांच

मनाली (कुल्लू)। मनाली के एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल हिडिंबा मंदिर के समीप ही पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ किए जाने की खबरें हैं है। शरारती तत्वों ने पत्थर मारकर तीन चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं और एक गाड़ी पर डेंट डाल दिए हैं । अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला बृहस्पतिवार रात्री का बताया जा रहा है।
इनौवा गाड़ी मालिकों ने पुलिस थाना मनाली में इस बाबत अपनी शिकायतें दर्ज करवाई हैं। इसके बाद पुलिस अपनी छानबीन में जुट गई है और पार्किंग के आसपास की cctv फुटेज इत्यादि खंगालने का काम कर रही है ! पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही शरारती तत्वों को दबोच लेंगे !

अन्य ट्राई सिटी समाचार

1) विदेशी मेहमानों को सपेरे दिखाती थी कांग्रेस,’ अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी

2) आप दो गाली खाते हो लेकिन कांग्रेस को 4 क्विंटल गाली देते हो’, मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर हमला

3) भारत की G20 अध्यक्षता पर बोले बाइडेन, अपने मित्र मोदी का समर्थन करने के लिए हूं उत्सुक, मिलकर सभी चुनौतियों से निपटेंगे

4) समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए नौसेना व तटरक्षक नवीनतम जहाज और हथियारों से लैस : रक्षा मंत्री

5) भगवान राम एक व्यक्ति नहीं थे वह एक तपस्वी थे, उन्होंने पूरा जीवन तपस्या को दिया- राहुल गांधी

6) सीजेआइ डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- शिक्षित लोग ही बेहतर निर्णय लेने वाले, यह कुलीन समझ खारिज करने की जरूरत

7) जनता के मुद्दों पर संसद में सरकार को घेरेगी कांग्रेस, आज होगी शीर्ष नेताओं की बैठक

8) नड्‌डा की टीम में पंजाब कांग्रेस के 3 दिग्गज, कैप्टन अमरिंदर-सुनील जाखड़ कार्यसमिति में शामिल, जयवीर शेरगिल प्रवक्ता बनाए गए

9) ज्योतिरादित्य सिंधिया को जयराम रमेश ने बताया 24 कैरेट का गद्दार, बोले- कांग्रेस में हेमंत सरमा और उनकी वापसी की संभावना नहीं
10) महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: CM बोम्मई का शिंदे के मंत्रियों को संदेश, बेलागवी का दौरा करने से बचें

11) आ गई वो घड़ी जिसका था इंतजार? पायलट-गहलोत के लिए ये महीने सबसे अहम, दिसंबर आखिरी तक मुख्यमंत्री रहे या नहीं गहलोत

12) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्ति पर वार्ता को तैयार, सेना हटाने से किया इन्कार

13) सोने की कीमत 27 महीनों में सबसे ऊंची, पिछले 10 दिन में 1 हजार 261 रुपए बढ़े दाम, डॉलर के कमजोर होने से आई तेजी

14) कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गोल्डी बराड़, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का है मुख्य आरोपी

15) दिल्ली शराब घोटालाः तेलंगाना के सीएम KCR की बेटी को CBI का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

16) ‘दोस्त पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं’, G20 अध्यक्षता का जिक्र कर बोले US प्रेसिडेंट जो बाइडेन

17) ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक का बड़ा खुलासा, मैंने अपने जीवन में नस्लवाद का अनुभव किया है

18) अद्धभुत: डॉक्टरों ने 23 दिन के एक बच्चे का किया लीवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन

19) गुजरात चुनावः PM मोदी बोले- पूरे चुनाव में मुझे और नतीजों के बाद EVM को बदनाम को बदनाम करती है कोंग्रेस

20) कांग्रेस ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर झाड़ू चलाई

21) गुजरात विधानसभा के चुनाव नतीजे चौंकाने वाले होंगे : सीएम गहलोत

22) राजस्थान: गोला-बारूद से भरे सेना के ट्रक में लगी आग, हाईवे पर हो रहे धमाके

23) नाटो में शामिल होने के लिए भारत पर कोई दबाव नहीं डाल सकता…यूएन में भारत ने दोस्‍त रूस को सुना दिया

24) खिड़की से सरिया अंदर घुसा और… ट्रेन में बैठे-बैठे युवक की हो गई मौत

25) डार्क वेब पर बेचा गया AIIMS से चुराया गया डेटा, हैकर ने मांगा 200 करोड़, चीन के हाथ होने का संदेह

26) भारत के बाद अब अमेरिका ने भी ड्रैगन को लताड़ा, कहा-चीन का हस्तक्षेप किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं

27) छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट

28) दिल्ली में शनिवार को सभी सरकारी स्कूल बंद, MCD चुनाव के लिए प्रचार खत्म, अब 4 दिसंबर को वोटिंग

29) श्रद्धा मर्डर केस : नार्को टेस्ट में आफताब ने कबूला, मैंने ही किए हैं चाईनीज चॉपर से किए श्रद्धा के शव के टुकड़े

30) गुजरात चुनाव: सीएम योगी और स्मृति ईरानी करेंगी जनसभाएं, भगवंत मान AAP के लिए मांगेंगे वोट

32) नड्‌डा की टीम में पंजाब कांग्रेस के 3 दिग्गज:कैप्टन अमरिंदर-सुनील जाखड़ कार्यसमिति में शामिल, जयवीर शेरगिल प्रवक्ता बनाए गए

33) कश्मीर में अब अंतिम सांसें गिन रहा हिजबुल मुजाहिदीन, कभी संगठन में थे पांच हजार आतंकी; आज सिर्फ पांच ही बचे

34) ‘भगवान राम ने पूरी दुनिया को सिखाया जीने का तरीका’, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बोले राहुल गांधी

35) सांसद बदरुद्दीन अजमल ने हिंदुओं पर दिया विवादित बयान, कहा- 40 साल तक रखते हैं 2-3 गैरकानूनी बीवियां

36) समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए नौसेना व तटरक्षक नवीनतम जहाज और हथियारों से लैस: रक्षा मंत्री

37) फीफा WC: कोरिया का बड़ा उलटफेर, रोनाल्डो की टीम को हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची

38) ऋतुराज का ऐतिहासिक शतक हुआ बेकार, सौराष्ट्र ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) छत्‍तीसगढ़ की युवती की बेरहमी से हत्‍या फिर पहचान छिपाने हत्‍यारे ने लाश को जलाया, ओडिशा के जंगल में मिला अधजला शव

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार युवक ने युवती की पहले ओडिशा में हत्‍या की इसके बाद पहचान छिपाने लाश को जंगल में जला दिया। ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में युवती का अधजला शव मिला है। आरोपित घटना के बाद से फरार है। ओडिशा और छत्‍तीसगढ़ की पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

ये है पूरा मामला

दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस अभी लोग भूल भी नहीं पाये थे कि छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसको सुनकर आपका दिल दहल जायेगा। कोरबा निवासी 26 साल की तनु कुर्रे अपने भविष्य के सपने संजोने रायपुर आई थी और एक्सिस बैंक की मोवा ब्रांच में नौकरी कर रही थी, जहां उसकी मुलाकात ओडिशा बलांगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई। कारोबारी सचिन से उसकी मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। तीन साल तक दोनों के बीच बहुत ही मधुर संबंध रहे।

सचिन बलांगीर से कारोबार के सिलसिले में रायपुर आता था और उसके रिश्तेदारों का घर एक सोसाइटी में था, जहां सचिन आकर रूकता और मृतका से मुलाकात करता था। लेकिन 21 नवबंर 2022 को तनु बैंक से घर नहीं पहुंची और मोबाइल नहीं उठाने से परेशान उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे। लेकिन तनु कुर्रे अपने शंकर नगर में पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास पतासाजी की तो पता चला कि तनु घर ही नहीं पहुंची है।

इससे परिजन परेशान होकर मोवा थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी जिसे पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्जकर तलाश शुरू की। इतना ही नहीं आरोपित सचिन ने युवती के गुमशुदगी के दौरान लगातार युवती के परिजनों से संपर्क में रहा और यहां तनु के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि तनु सुरक्षित है। इतना ही नहीं आरोपित वाट्सऐप और मैसेज के जरिये युवती के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि हम जल्द शादी कर लौटेगे।

इसी बीच एक ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली जिसकी तलाश में ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्‍यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी तो युवती की पहचान 30 नवबंर 2022 को उसके परिजनों ने तनु कुर्रे के रूप की जिसके बाद मृतका के परिजन ओडिशा रवाना हो गये।

बताया जा रहा है कि बैंक से निकलकर मृतका तनु को युवक सचिन अग्रवाल के जाते हुए देखा गया था। खबरों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि मृतका को बलांगीर ले जाकर पहले गोली मारकर हत्या की गई और उसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया गया। इस मामले की जांच के लिए रायपुर पुलिस की एक टीम मृतका के परिजनों के साथ ओडिशा के बलांगीर के लिए रवाना हुई है फिलहाल छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस मृतका के दोस्त सचिन अग्रवाल की तलाश में जुटी है।.

2))राजस्थान में पारे में हल्का उछाल..!!

अधिकतम शहरों में रात में न्यूनतम पारा बढ़ा 1-2 डिग्री, हालांकि दिन में सर्द हवाएं चलने से तापमान में हल्की गिरावट, इस बार दिसंबर में कड़ाके की ठंड का असर रह सकता कम, प्रदेश में सभी शहरों में दिन में निकलेगी तेज धूप

3)) अभागी वंदे भारत एक्सप्रेस 5वीं बार हादसे का शिकार, वलसाड में ट्रैक पर गाय से टकराई

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 5वीं बार हादसे का शिकार हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को गांधीनगर से मुंबई जा रही थी. तभी ट्रैक पर अचानक गाय आ गई और ट्रेन से टकरा गई. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा क्षतिगस्त हो गया. इसके बाद ट्रेन 15-20 मिनट तक खड़ी रही.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 5वीं बार हादसे का शिकार
वलसाड,
वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गुजरात में वलसाड के उदवाड़ा में यह घटना हुई. यहां ट्रैक पर अचानक गाय आ गई और ट्रेन से टकरा गई. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा क्षतिगस्त हो गया. इसके बाद ट्रेन 15-20 मिनट तक खड़ी रही. इसके बाद संजन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को ठीक किया गया और मुंबई के लिए रवाना की गई.

वलसाड के उदवाड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को गांधीनगर से मुंबई जा रही थी. ट्रेन उदवाड़ा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी यहां एक गाय से टकरा गई. यह 5वां मौका है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. इससे पहले वलसाड जिले के ही अतुल में वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.

हादसे के बाद ट्रेन 15-20 मिनट तक खड़ी रही.

कब कब हुई दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस?
8 नवंबर- गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी.

29 अक्टूबर को गांधीनगर से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड के अतुल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के सामने अचानक बैल आने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची थी.
06 अक्टूबर को मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं के झुंड से टकरा गई थी. इस घटना में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. चार भैंसों की मौत भी हुई थी.
– 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकरा गई थी. इससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.

क्यों वंदे भारत ट्रेनें होती हैं डैमेज ?
रेलवे अधिकारियों ने पिछले दिनों बताया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस के नोज कोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि ये टक्कर के बाद भी ट्रेन और उसमें बैठे यात्रियों को नुकसान न पहुंचने दें. ज्यादातर प्रीमियम ट्रेनों में फ्रंट का हिस्सा कोन शेप का रखा जाता है. यह हिस्सा मजबूत फाइबर प्लास्टिक का होता है. इसमें किसी भी तरह की टक्कर होने पर सिर्फ आगे के कोन शेप हिस्से को नुकसान पहुंचता है, गाड़ी के अन्य हिस्से, चेचिस और इंजन को हानि नहीं पहुंचती हैं.

इस साल 4 हजार ट्रेनें मवेशियों से प्रभावित
पटरी पर मवेशियों से टकराकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को नुकसान पहुंचने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि, यह समस्या सिर्फ इन ट्रेनों तक ही सीमित नहीं है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मवेशियों की समस्या की वजह से सिर्फ अक्टूबर के पहले 9 दिनों में 200 से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. वहीं, इस साल की बात करें तो 4 हजार से ज्यादा ट्रेनें मवेशियों से प्रभावित रही हैं..

4)) सैमसंग का बड़ा ऐलान, अब इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 20 साल की वारंटी, खराब होने की नो-टेंशन!

सैमसंग अपने प्रोडक्ट्स पर कई ऐसी सुविधाएं देता है, जो इंडस्ट्री में दूसरे ब्रांड्स नहीं देते हैं. बात चाहे स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट की हो या फिर किसी डिवाइस पर वारंटी की. कंपनी कुछ कदम इंडस्ट्री में सबसे पहले उठाती है. हाल में सैमसंग ने कुछ प्रोडक्ट्स पर 20 साल की वारंटी का ऐलान किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
नई दिल्ली,
सैमसंग के प्रोर्टफोलियो में स्मार्टफोन से लेकर टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक कई डिवाइसेस शामिल हैं. ब्रांड अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए कई बड़े फैसले लेता रहता है. सैमसंग कई ऐसे कदम उठाता है, जो इंडस्ट्री में कोई अन्य ब्रांड नहीं ऑफर करता है.

बात चाहे स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड अपडेट्स की हो या फिर दूसरे प्रोडक्ट्स पर वारंटी की, सैमसंग कई बड़े ऐलान कर चुका है. कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर किसी भी दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले ज्यादा एंड्रॉयड अपडेट्स देती है.
सैमसंग ने अब ऐसा ही कुछ वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर के लिए भी ऐलान किया है. इन डिवाइसेस को 4 या 5 साल तक अपडेट नहीं मिलेगा. बल्कि कई साल तक की वारंटी मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

20 साल तक नो-टेंशन
सैमसंग भारत में मौजूद सबसे बड़े कंज्यूमर्स ब्रांड्स में से एक है. कंपनी वॉशिंग मशीन के डिजिटल इन्वर्टर मोटर और रेफ्रिजरेटर के डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी दे रहा है. यानी इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के बाद आपको 20 साल तक इनके खराब होने की चिंता नहीं करनी होगी. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है.

क्या है कंपनी का कहना?
ब्रांड का कहना है कि इस फैसले से कंज्यूमर्स की एक बड़ी चिंता दूर होगी. उन्हें प्रोडक्ट की ड्यूरेबिलिटी और रिलायबिलिटी के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर इससे ई-वेस्ट भी कम होगा.
वैसे भी सैमसंग के प्रोडक्ट्स में मिलने वाली डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के कई लाभ है. ये बिजली खर्च को कम करती है और प्रोडक्ट्स की लाइफ को भी बढ़ाती है. सैमसंग की वॉशिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाला डिजिटल इन्वर्टर मोटर दमदार मैग्नेट्स के साथ आता है.

इससे फ्रिक्शन कम होता है. जिससे ना सिर्फ आपको शांत और स्मूद वॉशिंग एक्सपीरियंस मिलेगा, बल्कि आपका बजट भी खराब नहीं होगा. वहीं डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर विभिन्न स्पीड्स पर काम करता है. जबकि स्टैंडर्ड सिंगल स्पीड कंप्रेसर या तो ऑफ रहते हैं या फिर फुल स्पीड पर काम करते हैं..

5)) मध्य प्रदेश में समान नागरिक संहिता होगी लागू, CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान

राजस्थान : भारत जोड़ो यात्राः बाइक रैली का आयोजन, ऐतिहासिक स्थलों की एकत्रित मिट्टी से होगा नेताओं का तिलक

बाड़मेर जिले से लगते अन्तर्राष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर इलाके कांग्रेस पार्टी की ओर से बॉर्डर इलाके के गांव के लोगों को भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण देने के लिए बाइक रैली की शुरूआत की गई है.

बाड़मेर:- बाड़मेर जिले से लगते अन्तर्राष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर इलाके कांग्रेस पार्टी की ओर से बॉर्डर इलाके के गांव के लोगों को भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण देने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है.  इस बाइक रैली में बॉर्डर इलाके के लोगों का लगातार हुजूम उमड़ रहा है और जिन गांव से यह बाइक रैली गुजर रही है. वहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर इस रैली का पुष्प वर्षा का फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं.

आमजन को भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण देने के साथ ही राजस्थान में प्रवेश करने वाली इस यात्रा का स्वागत करने के लिए एनएसयूआई की ओर से एक विशेष पहल शुरू की गई है जिसके तहत बॉर्डर इलाके के विभिन्न धार्मिक स्थलों और शहीद स्मारकों की मिट्टी एकत्रित की जा रही है.

इसी मिट्टी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जैसे ही राजस्थान में प्रवेश करेगी तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले नेताओं का इस मिट्टी से तिलक कर स्वागत किया जाएगा. जिसको लेकर यह बाइक रैली देश के एकमात्र रेलवे शहीद स्मारक गडरा रोड पहुंची. जहां पर इस रैली की अगुवाई  बायतु विधायक हरीश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने रेलवे के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और रेलवे शहीद स्मारक से मिट्टी एकत्रित की.

छोरा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा ने मीडिया से खास बात करते हुए कहा कि राजस्थान की भूमि वीरों की भूमि है और इस माटी की एक अलग ही पहचान है. पूरे राजस्थान में भर के धार्मिक स्थल शहीद स्थल शैक्षणिक स्थलों की मिट्टी से स्वागत कर यह मिट्टी उन्हें भेंट की जाएगी.

बाड़मेर जिले के लोक देवता खेमा बाबा मंदिर 1965 भारत पाक युद्ध में शहीद रेलवे कार्मिकों की याद में एकमात्र देश का रेलवे शहीद स्मारक जहां से भी मिट्टी ली गई है. और बाड़मेर जिले में 1950 से पहले शिक्षा की अलख जगाने वाले मालाणी के किसान मसीहा स्वर्गीय रामदान चौधरी की जन्मस्थली से भी मिट्टी को लिया जाएगा..

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button