Morning news

*Tricity times morning news bulletin 04 December 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 04 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 दिसम्बर, 2022 रविवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मध्य गुजरात का माहौल साधने की कोशिश, पीएम मोदी और शाह ने रोड शो और सभाओं से लगाया पूरा जोर

2) भ्रष्टाचारियों के लिए पीएम मोदी ‘भस्मासुर’, जनता के लिए ‘भगवान नारायण’; सीटी रवि का कांग्रेस पर पलटवार

3) दूसरे चरण की 14 आदिवासी सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की नजर, एमपी-राजस्थान तक दिखेगा असर

4) गुजरात से कांग्रेस समाप्त हो जाए तो हर समस्या का समाधान हो जाएगा: योगी आदित्यनाथ

5) अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी के बाद भी पेट्रोल, डीज़ल और गैस सिलेंडर के दाम कम क्यों नहीं हुए: राहुल गांधी

6) कांग्रेस ने PM मोदी से कहा -‘छुई-मुई’ मत बनिए, आलोचना सहन करना सीखिए

7) काशी से रूबरू हुई वित्त मंत्री! बाबा काशी विश्वनाथ के श्रृंगार आरती में हुई शामिल

8) भाजपा ने कहा- पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने वालों के खिलाफ जनता उठाएगी ‘सुदर्शन चक्र

9) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा 17 दिन में राज्य के छह जिलों से होकर गुजरेगी
10) G20 समिट की मेजबानी के लिए तैयार है उदयपुर, भारत की संस्कृतियों से भी रूबरू होंगे विदेशी मेहमान

11) गैंगस्टर राजू ठेहट का सरेआम मर्डरः सीकर में बवाल-बाजार बंद, शहर में निकले तेजा सेना के लोग

12) हिमाचल में बड़ी राजनीतिक हलचल, चुनावी नतीजों से पहले BJP ने बुलाई पार्टी उम्मीदवारों की बैठक

13) हिमाचल: मतगणना का काउंटडाउन शुरू, दमदार निर्दलीयों को साधने में जुटी भाजपा और कांग्रेस
14) दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान आज, 1349 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

15) FIFA WC: फिर चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से होगी भिड़ंत

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

आज दिल्ली नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं चुनावों में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जोर आजमाइश कर रहे हैं दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. क्या युवा, क्या बुजुर्ग, हर किसी में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है. लोग व  राजनीतिक पार्टियां दिल्ली नगर निगम के चुनावों को 2024 कि चुनावों का प्री फाइनल भी देख रहे हैं आज चुनाव के दिन भी आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी है तथा सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं

सूत्रों के अनुसार11:46 AM ढाई घंटे में करीब 9 फीसदी मतदान हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button