Morning news

*Tricity times morning news bulletin 05 December 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 05 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 दिसम्बर, 2022 सोमवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है अनंग त्रयोदशी व्रत, सोम प्रदोष व्रत तथा प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज, पीएम मोदी और अमित शाह अहमदाबाद में डालेंगे वोट

2) कल मां हीराबेन से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, आज गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में अहमदाबाद में डालेंगे वोट

3) वोटिंग के बाद आज दोपहर तक दिल्ली पहुंचेंगे पीएम मोदी, मिशन 2024 को लेकर हाई लेवल मीटिंग में होंगे शामिल

4) पीएम मोदी ने बाइडन सहित विश्व के नेताओं को कहा धन्यवाद, भारत के G-20 की अध्यक्षता संभालने पर दी थी शुभकामनाएं

5) ‘हेलीकॉप्टर और गाड़ियों से यह चीजें नहीं दिखती’, भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी को क्या सीखने को मिला? खुद बताया

6) राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा,मध्य प्रदेश से राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के बाद एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई.,गहलोत-पायलट ने हाथ पकड़कर किया डांस; राहुल बोले-कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है, सावरकर या गोडसे की नहीं
7) मध्य प्रदेश के लिए कहा गया कि हिंदी पट्टी में असली परीक्षा होगी, वहां लोग नहीं आयेंगे, लेकिन मध्य प्रदेश ने तो महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया, यात्रा सफल रही. राहुल गांधी ने कहा कि अब राजस्थान आया हूँ. राजस्थान भी मध्य प्रदेश से कम नहीं रहेगा
8) ‘अभी पाकिस्तान काफी कमजोर है, ये Pok छीनने का सही समय’,कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए: कांग्रेस नेता हरीश रावत

9) दिल्ली: MCD चुनाव में करीब 50% वोटिंग, पिछली बार के मुकाबले 3% कम मतदान, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे

10) रतलाम में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 5 की मौत; 11 घायल

11) जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया,केएल राहुल ने मेहदी हसन का आसान कैच छोड़ा, आखिरी विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप
12) FIFA World Cup: इंग्लैंड ने अफ्रीकी चैंपियन सेनेगल को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, फ्रांस से होगी भिड़ंत

13) G20: ‘दुनिया में शांति लाने के लिए सभी देशों को एकजुट करेंगे पीएम मोदी’, फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट।

14) मुझे पीएम मोदी पर पूरा भरोसा.., बाइडेन के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति ने की तारीफ।

15) भारत जोड़ो यात्रा: आपके ‘लूट-तंत्र’ के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज़ है भारत जोड़ो यात्रा… राहुल गांधी का सरकार पर हमला।

16) स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस का एलान- ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की होगी शुरुआत, प्रियंका को मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी।

17) संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो, प्रभारी अपनी ज़िम्मेदारी तय करें’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान।

18) अब मिशन 144 पर फोकस, गुजरात चुनाव के बाद 2024 की तैयारी में जुटेगी BJP; दो दिवसीय बैठक में PM मोदी भी लेंगे हिस्सा।

19) राजस्थान में एक दिन में 50KM तक चलेंगे राहुल, आज MP बॉर्डर क्रॉस कर पहुंचेंगे; वसुंधरा राजे के गढ़ से शुरू होगी आगे की यात्रा।

20) राजस्थान: भारत जोड़ो यात्रा के आने से पहले गहलोत और पायलट गुट में पोस्टर वॉर, कांग्रेस की एकजुटता की खुली पोल।

21) सचिन पायलट का BJP पर पलटवार, कहा-भाजपा में कम से कम एक दर्जन सीएम उम्मीदवार; हम एकजुट।

22) सीकर हत्याकांड: राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, सीएम गहलोत बोले- कड़ी सज़ा दिलवाएंगे।

23) राजस्थानः रोड पर खड़ी गाड़ी हटाने को कहा तो बीजेपी नेता ने कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, FIR दर्ज़।

24) दिल्ली में नगर निगम के लिए मतदान जारी, आप-बीजेपी के बीच है टक्कर, 1336 उम्मीदवारों का तय होगा भविष्य।

25) MCD चुनाव में ‘धांधली’ पर दिल्ली की सियासत गरम, चुनाव आयोग के पास पहुंची बीजेपी और AAP

26) गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्‍म, 93 सीटों पर कल होगी वोटिंग।

27) हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ सरकार बनाने का गुणा गणित, कांग्रेस क्यों कर रही अपने बागियों को फोन?

28) शेयर बाज़ार आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी और विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे बाज़ार की चाल।..

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button