*IGMC में इंजेक्शन के रिएक्शन से बिगड़ी थी सीएम जयराम की सेहत।*
आईजीएमसी में इंजेक्शन के रिएक्शन से बिगड़ी थी सीएम जयराम की सेहत।

ख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत आईजीएमसी शिमला अस्पताल में लगाए गए इंजेक्शन के रिएक्शन से ही ज्यादा बिगड़ी थी। सूत्रों के अनुसार एम्स के विशेषज्ञों ने भी उन्हें बताया है कि खून पतला होने का यह इंजेक्शन कई बार ऐसी प्रतिक्रिया कर जाता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत IGMC शिमला अस्पताल में लगाए गए इंजेक्शन के रिएक्शन से ही ज्यादा बिगड़ी थी। यह बात बुधवार को सामने आई है। इससे समस्या इतनी बढ़ गई कि उन्हें चार दिन तक नई दिल्ली स्थित एम्स में दाखिल रहना पड़ा। अब मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं। यहां यह कहना उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हल्की तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आईजीएमसी Shimla मैं चेकअप के लिए गए थे । सीने में दबाव के बाद आईजीएमसी में उनका खून पतला करने के लिए
एक इंजेक्शन दिया गया जो reaction कर गया और इंजेक्शन लगने के बाद से उनका पेट भी नीला होने लगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने AIIMS नई दिल्ली का रुख किया। वहां वह रूटीन चेकअप के लिए गए। उन्होंने AIIMS में डॉक्टरों से आधे घंटे का समय लिया था, लेकिन उन्हें 104 डिग्री तक बुखार पहुंच गया। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी। सूत्रों के अनुसार AIIMS के विशेषज्ञों ने भी उन्हें बताया है कि खून पतला होने का यह इंजेक्शन कई बार ऐसी प्रतिक्रिया कर जाता है जिसकी वजह से उन्हें इतनी परेशानी का सामना करना पड़ा परंतु पार्टी पर सवार देश के अन्य नेताओं ने उनके साथ ठीक रहने पर राहत की सांस ली है