Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*पालमपुर के नाला मंदिर घुग्गर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार 6 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा*


पालमपुर के नाला मंदिर घुग्गर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार 6 मार्च को यानी कल भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है ।
नाला मन्दिर कमेटी ने पालमपुर वह इसके आसपास रहने लोगो से अपील की है कि वह इस विशाल भंडारे में आये तथा भोलेनाथ का आशीर्वाद व भंडारा ग्रहण करें ।
उल्लेखनीय है कि नाला मंदिर घुग्घर पालमपुर के आसपास के लोगों का आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र है तथा शिवरात्रि को हर वर्ष यहां पर भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें मंदिर कमेटी के लोग बढ़-चढ़कर तथा तन मन धन से हिस्सा लेते हैं। यह आयोजन बहुत ही सुचारू रूप से किया जाता है जिसके लिए नाला मंदिर कमेटी की प्रबंधन समिति इसके लिए बधाई की पात्र है