*Tricity times evening news bulletin ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार 24 फरवरी 2022*
Tricity times evening news bulletin

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
24 फरवरी 2022
1. चंडीगढ़ : अकाली दल बादल के दिग्गज नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत हुई समाप्त
बिक्रम सिंह मजीठिया को पिछले साल 20 दिसंबर को ड्रग्स से संबंधित एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद किया गया था। 24 जनवरी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
नशा तस्करी केस में फंसे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने गुरुवार को मोहाली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत बुधवार को ही खत्म हो गई थी। अब वह रेगुलर जमानत के लिए भी याचिका दायर करेंगे। इससे पहले बुधवार को भी एसआईटी उनका इंतजार करती रही लेकिन मजीठिया नहीं आए।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को 23 फरवरी तक बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया था। वहीं मजीठिया को 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद निचली अदालत के सामने आत्मसमर्पण करने का निर्देश भी दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को निर्देश दिया था कि वह ड्रग्स मामले में आत्मसमर्पण करने के बाद मजीठिया की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई करे।
ड्रग्स मामले में नामजद हैं मजीठिया
मजीठिया को पिछले साल 20 दिसंबर को ड्रग्स से संबंधित एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद किया गया था। 24 जनवरी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इससे पहले 10 जनवरी को हाईकोर्ट ने मजीठिया को गिरफ्तारी से राहत दी थी और 12 जनवरी को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। बाद में गिरफ्तारी से राहत 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी। बिक्रम मजीठिया पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साले हैं।
2.
रूस-यूक्रेन ब्रेकिंग
यूक्रेन में रूसी हमले के बीच अमेरिका में हड़कंप
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, मीटिंग में विदेश मंत्री,रक्षा मंत्री,NSA,आर्मी चीफ शामिल, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी होंगी बैठक में शामिल
रूस-यूक्रेन युद्ध पर इस वक्त की बड़ी खबर
लातविया की राजधानी रीगा पहुंची अमेरिकी सेना, अमेरिका कर रहा जवाबी एक्शन की तैयारी, लातविया में सेना शुरू की जंग की तैयारियां, बाइडेन के इशारे के बाद सेना शुरू करेगी ऑपरेशन
रूस के समर्थन में आया है चीन का बड़ा एक बयान
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से खबर, ‘यूक्रेन NATO की आक्रमक नीति का शिकार बना, यूक्रेन पर हमला अमेरिका को जवाब है, अमेरिका ने भूतकाल अफगानिस्तान, ईराक में जो किया वो क्या था’
*अगले 2 दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट*
*श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर में अलर्ट, 25 फरवरी को दोपहर बाद जताई संभावना, मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की जताई संभावना
4. पंजाब में चुनाव खत्म होते ही सिद्धू के पर कतरने की तैयारी, अहम मीटिंग में नही बुलाया गया, भड़के सिद्धू
5. भर्ती 2021 पेपर लीक को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी खबर
हाईकोर्ट ने मामले की जांच CBI से कराने से किया इनकार,अदालत ने SOG से जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश,याचिका में मामले की जांच सीबीआई से कराने की थी गुहार,सीजे अकील कुरैशी की खंडपीठ ने दिए आदेश,कोर्ट ने कहा-मामले की जांच सीबीआई को भेजने का नहीं है कोई कारण,एसओजी मामले में करे निष्पक्षता से जांच,6 अप्रैल को होगी सुनवाई
6. यूक्रेन के दो गांवों पर रूस का कब्जा, हमले में सात लोगों की मौत, 9 घायल
राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस और भी ज्यादा हमलावर होता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के दो गांवों पर कब्जा कर लिया है।
7.. ऑफलाइन ही होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, SC ने खारिज की रोक लगाने की मांग
देश भर में 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होगी. ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है.
सुनवाई के दौरान जस्टिस ए.एम. खानविलकर ने कहा कि इस तरह की याचिका पब्लिसिटी पाने के लिए दायर की जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसी याचिकाओं से स्टूडेंट्स में भ्रम की स्थिति बन जाती है. कोर्ट ने इस तरह की याचिका दायर करने पर रोक लगाने के लिए कहा. याचिका में CBSE, ICSE और NIOS समेत सभी राज्यों के तरफ से आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन यानी फिजिकल बोर्ड एग्जाम को रद्द करने की मांग की गई थी.
इस मामले में कोर्ट ने कल सुनवाई की अपील मंजूर की थी. इसके बाद जस्टिस ए.एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका की अग्रिम प्रति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्थायी वकील और अन्य प्रतिवादियों को देने का निर्देश दिया था. पीठ ने आज इस याचिका पर सुनवाई की और फिजिकल बोर्ड एग्जाम ही कराने में किसी तरह की अड़चन नहीं होने की बात मानी. इसके बाद याचिका को खारिज कर दिया..
8 भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
रूस-यूक्रेन संकट के बीच आया कीमतों में बड़ा उछाल,
करीब 1400 रुपए महंगा हुआ गोल्ड, एक किलो चांदी की कीमत भी 2 हजार रुपए से अधिक बढ़ी,
भारतीय सर्राफा बाजार ने जारी किए सोने-चांदी के भाव,
999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,419 रुपए, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम गोल्ड 51,213 रुपए का हो गया, वहीं 916 शुद्धता के सोने की कीमत 47,100 रुपए, जबकि एक किलो चांदी के दाम बढ़कर हुए 66,501 रुपए
रुस-यूक्रेन युद्ध शुरू…रुसी सैनिक यूक्रेन के बड़े शहरों में घुसे…रूस की चेतावनी..दुनिया इस युद्ध से दूर रहे
यूक्रेन पर रूस की तीनों सेनाओं ने किया हमला, यूक्रेन पर एक साथ जल,थल और नभ से हमला, रूस ने यूक्रेन में 13 जगहों पर एक साथ किया हमला…
रूस-यूक्रेन संकट का शेयर बाजार पर असर, शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट दर्ज, शेयर बाजार में 2.55 फीसदी तक गिरावट
