ऐतिहासिक चंबा चौगान के सौंदर्यकरण और रखरखाव कार्यों के लिए बैठक आयोजित
Tct chief editor
ऐतिहासिक चंबा चौगान के सौंदर्यकरण और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए आज उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
सदर विधायक नीरज नैय्यर इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे ।
नीरज नैय्यर ने कहा की ऐतिहासिक चंबा चौगान के सौंदर्यकरण और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाएगा ।
उन्होंने चौगान में नये वीट्स लगाए जाने को भी कहा । उन्होंने कहा कि सौंदर्यकरण और रखरखाव कमेटी के सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई जाए ।
उपायुक्त डीसी राणा ने संबंधित विभाग को पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने चौगान रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए बुद्धिजीवी वर्ग की राय लेने की बात भी कही ।
इस दौरान स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग ने भी सौंदर्यकरण और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।
बैठक में चंबा चौगान के सौंदर्य और रखरखाव से संबंधित कार्यों के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एडीएम अरुण शर्मा , सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।