देशताजा खबरें

*TRICITY TIMES AFTERNOON BULLETIN ट्राई सिटी टाइम्स सांयकालीन समाचार दिनाँक 25-02-2022*

TRICITY TIMES AFTERNOON BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स दोपहर तक के समाचार दिनाँक 25-02-2022
संवाददाता: नवल किशोर शर्मा

1) यूक्रेन संकट के चलते काँग्रेस ने प्रधान मंत्री पर सीधा निशाना साधा है! कॉंग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा है कि हर बड़ी राष्ट्रीय जिम्मेदारी से बड़ी सफाई से मुँह मोड़ लेना मोदी सरकार की आदत बन गई है !
सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को दूतावास के माध्यम सलाह दी गई थी कि वे जहां हैं वहीं सुरक्षित रहने की कोशिश करें क्योंकि रूस द्वारा हवाई हमले शुरू हो जाने के बाद रूस तथा यूक्रेन का एयर स्पेस यात्री विमानों के लिए पूरी तरह बंद हो गया है !

2) बाइडेन बोले- पुतिन की आक्रामकता की कीमत रूस को चुकानी पड़ेगी, नए प्रतिबंध लगाए; यूक्रेन में अमेरिकी बलों को भेजने से किया इनकार

3) वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर ‘‘आक्रमणकारी’’ होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को चुना. बाइडन ने रूस के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की.
बाइडन ने कहा कि पुतिन एक आक्रमणकारी हैं. पुतिन ने युद्ध चुना. उन्होंने रूस के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की, लेकिन रूसी बलों के खिलाफ युद्ध के लिए यूक्रेन में अमेरिकी बलों को भेजने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया रूस के खिलाफ एकजुट है.
बाइडन ने कहा कि यदि रूस अमेरिका पर साइबर हमला करता है, तो अमेरिका उसका जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने नाटो बलों की सहायता के लिए और बलों को भेजने की घोषणा भी की. बाइडन ने कहा कि रूसी बैंकों, कुलीन वर्गों और उच्च प्रौद्योगिकी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर प्रतिबंध लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी चार बड़े रूसी बैंकों की संपत्तियों को ब्लॉक करेंगे, निर्यात पर नियंत्रण लागू करेंगे और कुलीन वर्गों पर प्रतिबंध लगाएंगे.

4) हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े:
इससे पहले, बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘‘बिना किसी उकसावे और अनुचित’’ हमले के लिए एकजुट प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को जी-7 देशों के नेताओं के साथ डिजिटल बैठक की. उन्होंने कहा कि मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अनुचित हमले पर चर्चा करने के लिए अपने जी7 समकक्षों के साथ आज सुबह बैठक की. हमने रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए विनाशकारी प्रतिबंध लगाने और अन्य आर्थिक कदम उठाने पर सहमति जताई. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.

5) पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी थी:
वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने का उनका कदम पड़ोसी देश से उत्पन्न खतरों के जवाब में उठाया गया है. पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने रूसी सैन्य अभियान में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो वे ‘‘ऐसे परिणाम देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’’ जी-7 दुनिया की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल

6) राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी ने की बात, कहा- युद्ध रोकें और बातचीत से निकालें हल, पीएम को पुतिन ने ताजा हालात की जानकारी दी है। ये बातचीत करीब 25 मिनट तक चली है।

7) यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- रूसी सेना ने कीव के एयरबेस पर कब्जा किया, रेड क्रॉस बोला- यूक्रेन में बड़ी संख्या में मारे गए लोग

8) यूक्रेन में अब भी करीब 16,000 भारतीय, पोलैंड के रास्ते लोगों को निकालने का प्लान: सरकार

9) 28 साल पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी परमाणु ताकत था यूक्रेन, पश्चिमी देशों के कहने पर छोड़े हथियार; अब हो रहा पछतावा

10) रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर किया कब्जा, पहले दिन की लड़ाई में 137 लोगों की मौत

11) बाइडन ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों और निर्यात नियंत्रण की घोषणा की, यूएन ने कहा- यूक्रेन से करीब एक लाख लोग विस्थापित

12) पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई मंत्री शामिल हुए

13)पीएम मोदी ने भारतीयों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की

14) कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में देरी कर रही है केंद्र सरकार.

15) “राजनाथ सिंह ने कहा है कि यूक्रेन के हालात चिंताजनक हैं और भारत इसपर नजर बनाए हुए है। इसके अलावा सरकार वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिए,

16) NATO ने की रूसी हमले की निंदा, कहा- यूक्रेन के साथ खड़े हैं, हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट अलर्ट

17) Russia-Ukraine War: परमाणु बम ही नहीं, रूस के पास है ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’; मचा सकता है पल भर में तबाही

18) अमित शाह ने कहा, योगी सरकार में दूरबीन लेकर भी बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, यहां हर जगह बजरंगबली हैं.

19) अमित शाह का अखिलेश यादव पर निशाना, बोले- चार चरण ने बीजेपी की जीत की नींव डाली
20) अखिलेश बोले-बीजेपी हो गई खटिया खड़ी, पीएम मोदी ने कहा- एग्जिट पोल का इंतजार न करें, चार चरणों के बाद दिग्गजों के बड़े दावे
21) रूस-यूक्रेन विवाद के बीच भारत के व्यापार पर पड़ेगा असर, कई चीजें हो सकती हैं महंगी
22) Russia Ukraine Conflict ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, 50% लुढ़का रूसी शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमत $100 के पार

23) मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, मुंबई और पुणे में होंगे लीग राउंड के मैच, गवर्निंग काउंसिल का फैसला

Naval kishore Sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button