Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*जनकल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार* *विधान सभा अध्यक्ष ने अरला में बांटी 28 लाख से अधिक राहत*

संख्या 06

*जनकल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार**विधान सभा अध्यक्ष ने अरला में बांटी 28 लाख से अधिक राहत*

Bksood chief editor tct

पालमपुर, 5 अप्रैल :- केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत सुलाह विधान सभा क्षेत्र के अरला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने हस्तशिल्प कारीगरों को को टूल किट वितरण की। उन्होंने इस अवसर पर लगभग 9 लाख रुपये की 95 सिलाई मशीनें, लगभग 7 लाख रुपये की 115 बैम्बू क्राफ्ट किटें वितरित की गई। उन्होंने इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना में 26 परिवारों को 31 हजार प्रति परिवार , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 4 परिवारों को 51 हजार प्रति परिवार और 5 बेटियो को बेटी है अनमोल योजना में 21 हजार प्रति राहत राशि वितरित की। उन्होंने इस अवसर पर 80 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में गैस कनेक्शन भी वितरित किये गए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान सरकार आम आदमी को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण करने वाली सरकार है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का उत्थान और समृद्धि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन महिला स्वावलंबी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उद्योग विभाग महिलाओं की आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिये सिलाई मशीन एवं सिलाई-कढ़ाई किट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्पियों को भी जो बांस से बने उत्पाद बनाते है ऐसे परिवारों को कार्य को भी आधुनिक बैम्बू क्राफ्ट किट वितरित की ताकि उनके कार्य मे निखार आये और कार्य करने में आसानी से हो सके।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में 110
लाभार्थियों को 50 गैस कनेक्शन वितरित किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना है जहाँ हर घर में गैस कनेक्शन है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में जिला में 67 हजार से अधिक कनेक्शन निशुल्क दिए गए हैं और सुलाह विधान सभा क्षेत्र में भी लगभग 4 गैस कनेक्शन निशुल्क दिए गये हैं।
इससे पहले महा प्रबंधक उद्योग विभाग राजेश खरवाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ग्राम पंचायत रड़ा की राणा बस्ती में लोगों के साथ रूबरू हुए। उन्होंने कहा का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ही उनकी प्राथमिकता है और सुलाह निर्वाचन क्षेत्र का समग्र तथा सम्पूर्ण विकास को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने राणा बस्ती के लोगों को सभी मांगों को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा ज़िला अध्यक्ष रागिनी रुकवाल, मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका राणा, कुरल की प्रधान रजनी देवी, रॉक कुमार, हिमाल सिंह राणा, कुलदीप परमार, अशोक कुमार, सरोज देवी, दया पठानिया, स्वर्णलता, उद्योग विभाग से संदीप शर्मा, सीडीपीओ अनिल कौल और विजय शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button