ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 11 June 2022*

Tricity times morning news bulletin 11 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 जून, 2022 शनिवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक :
1) हिमाचल प्रदेश के 78 निजी बीएड कॉलेजों के खिलाफ दोबारा जांच आरम्भ हुई

इन सभी बीएड कॉलेजों पर धांधली तथा गलत जानकारियों के आधार पर एनओसी लेने के आरोपों की शिकायतें मिलने के बाद आयोग ने अपनी जांच आरम्भ की है।
इन संस्थानों को कई बार आयोग की ओर से नोटिस भेजकर जानकारियां देने को कहा। इसके बावजूद इन संस्थानों ने कोई जानकारी नहीं दी। अब आयोग ने पुलिस के माध्यम से समन भेज कर संबंधित संस्थानों के प्रबंधकों को तलब किया है।

2) हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश और प्रदेश की बेटियों का गुणगान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समान अवसर मिलने के बावजूद बेटों की अपेक्षा बेटियों की उपलब्धियां अधिक हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में पदक विजेताओं में बेटियों की संख्या बेटों से लगभग दोगुनी है।

3) हिमाचल में बनी सिर दर्द समेत 13 दवाओं के सैंपल फेल

हिमाचल प्रदेश दवा उद्योग शायद अपने बुरे दिनों से गुजर रहा है।
राज्य ड्रग कंट्रोलर श्री नवनीत मरवाह ने 13 दवाओं के सैंपल फेल होने की पुष्टि की है। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनका स्टॉक बाजार से वापस मंगवाने के लिए कंपनी प्रबंधकों को सख्ती से कह दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की दवा कंपनियों के बीते डेढ़ वर्ष में 4 बार सैंपल फेल हो चुके हैं । और अब अन्य राज्यों के थोक दवा विक्रेताओं ने हिमाचल प्रदेश के स्टॉक को शक की नज़र से देखना शुरू कर दिया है ।

डिफाल्टर कंपनियों की सूची निम्न है
सोलन जिला की किशनपुरा की एसोसिएटेड बॉयोटेक कंपनी की वैक्टीरिया की दवाई ओमोक्सिसिलीन क्लेवुलेनिक, लोधी माजरा की समर्थ लाइफ साइंस में खून पतला करने वाले एनोक्सापाइरीन सोडियम इंजेक्शन नामक दवा , लोधी माजरा स्थित नवकार लाइफ साइंस में एसिडिटी की सामान्य दवा प्रेंटा प्रोजोल 40 , बरोटीवाला स्थित बीपी की दवा टेल्मीसार्टन 40 मिली ग्राम , सिरमौर जिले के खैरी स्थित स्किन इंफेक्शन की दवा ओमोक्सिसिलीन पोटाशियम क्लावोलेनैट टेबलेट, सोलन जिले के थाना की डॉ. रैडी लैबोरेटरी कंपनी में बनी एसिड की मात्रा कम करने के लिए ओमेप्रजोल 20 मिलीग्राम कैप्सूल, बद्दी स्थित विंगस बायोटेक की एलर्जी की स्टेरॉयड युक्त दवा डेक्सामेथसोन, मलकू माजरा स्थित मर्टिन एंड ब्राउन लाइफ साइंस कंपनी में बनी बड़ी आंत के संक्रमण की मेट्रोनिडाजोल दवा, सिरमौर के पांवटा साहिब में एसिड की मात्रा नियंत्रित करने के लिए बनी दवा ओमेप्रोजोल, कालाअंब स्थित सिबोसिस फार्मास्युटिकल कंपनी की विटामिन की कमी दूर करने की दवा वेमीफोल प्लस कैप्सूल्स, बद्दी के भटोली कलां स्थित जीएमएच लैबोरेटरी की सिर दर्द की दवा अरमनेक जेल, किशनपुरा स्थित एलडर लैब की उल्टी की दवा ओनडे स्ट्रोन इंजेक्शन और झाड़माजरी स्थित स्कॉटएडिल कंपनी की उच्च रक्तचाप की दवा एम्लोवास के सैंपल फेल हुए हैं।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- ‘लंबे समय तक देश पर शासन करने वालों ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास में नहीं ली कभी दिलचस्पी

2) अमित शाह बोले- भारत का गौरवशाली इतिहास लेकिन अधिकांश इतिहासकारों ने मुगलों को ही दी तरजीह

3) भारत ने 1 हजार साल तक संस्कृति, भाषा और धर्म के लिए लड़ाई लड़ी: अमित शाह

4) नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ने# सोनिया गांधी को दोबारा जारी किया समन, पूछताछ के लिए 23 जून को बुलाया

5) भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद से विवाद और हिंसा जारी है. कल फिर जुमे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में हिंसा भड़की

6) पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामलाः जुमे की नमाज के बाद रांची में जबरदस्त हिंसा, पथराव में एसएसपी घायल, लगा कर्फ्यू

7) पश्चिम बंगाल में भारी प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, हावड़ा जिले में बीजेपी का ऑफिस जलाया, ट्रेन की पटरियों, सड़कों पर जाम लगाया

8) पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी विवाद: हिंसा के बाद सीएम योगी ने कहा- कानून हाथ में लेने वालों को सख्त सबक सिखाया जाए

9) राजस्थान की राज्यसभा सीटों के नतीजों का ऐलान हो गया है। यहां तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गईं। इनमें रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक जीत गए। वहीं, भाजपा को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली। पार्टी के घनश्याम तिवारी को जीत मिली

10) कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों में से एक पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि बाकी तीनों सीटें भाजपा की झोली में गईं

11) राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में अजय माकन की हार, महाराष्ट्र में BJP को 3 सीटें, शिवसेना को तगड़ा झटका

12) देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट को विशेषज्ञों ने नकारा, कहा- अभी और जानकारी जुटाने की जरूरत

13) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार अप्रैल माह में औद्योगिक उत्पादन 7.1 प्रतिशत तक बढ़ा है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिजली और खनन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

14) US: अमेरिका पहुंचने वालों के लिए कोविड टेस्ट जरूरी नहीं, बाइडेन प्रशासन ने हटाई पाबंदी

15) पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, परिवार ने किया निधन की अफवाहों का खंडन, कहा- उनके लिए दुआ करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button