Mandi /Chamba /Kangraताजा खबरें
*हिमाचल साइकलिंग रैली का जंजैहली मे डॉ. साधना ठाकुर ने किया समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इस साइकलिंग रैली का किया विशेष जिक्र*


मंडी, 26 जून: युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना तथा हिमाचल के अनछुए पर्यटक स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से
हिमाचल प्रदेश में हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन (Hastpa) संस्था द्वारा पर्यटन विभाग के सौजन्य से युवाओं के लिए एक साइकलिंग रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 23 जून को शिमला से शुरू हुई थी जो 23 को शिमला लोकल, 24 को नालदेहरा से चिंढी , 25 को चिंढी से जंजेहली तथा 26 जून को जंजेहली एरिया में चलाई गई । इस साइकलिंग रैली का समापन 180 किलो मीटर दूरी तय करने के बाद जंजेहली के ढीम कटारू में हिमाचल रेड क्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्षा डा0 साधना ठाकुर ने किया
हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन (Hastpa) संस्था के अध्यक्ष मोहित सूद के अनुसार हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा खेलों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने लिए प्रोत्साहित करने के लिए Hastpa संस्था के इस प्रयास की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का सुझाव दिया। इस रैली में पुरुषों के लिये 6 तथा महिलाओं के लिए 2 वर्ग बनाए गए थे। डॉक्टर साधना ठाकुर ने साइकलिंग रैली के विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत भी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में साइकिलिंग रैली का किया विशेष जिक्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज मन की बात कार्यक्रम में इस साइकलिंग रैली का जिक्र किया तथा इसके आयोजन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे पर्यावरण को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाए रखने में एक जागरूकता का संदेश भी दिया है।
इस अवसर पर हिमाचल टूरिज्म विभाग के अतिरिक्त निदेशक मनोज।
