HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 16 April 2024*

नवरात्रि में अष्टमी पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के महागौरी रूप का पूजन किया जाता है। सुंदर, अति गौर वर्ण होने के कारण इन्हें महागौरी कहा जाता है। महागौरी की आराधना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं, समस्त पापों का नाश होता है, सुख-सौभाग्य की प्राप्‍ति होती है और हर मनोकामना पूर्ण होती है।

Tct

Tricity times morning news bulletin 16 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 अप्रैल, 2024 मंगलवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र |आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा अशोक अष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) कांगड़ा (भवारना) : नागनी में अनियन्त्रित हो कर पलट गया टाइल्स लेकर जा रहा ट्रक ! चालक को आईं मामूली चोटें

2) रक्कड़ (नादौन) गांव कुह्ना में गहरी उतराई पर अनियंत्रित हो कर एक ट्रक पलट गया ! इस हादसे का वास्तविक कारण ट्रक के ब्रेक लैदर गरम हो कर ब्रेक फेल हो जाना बताया जा रहा है.!

3) धर्मशाला में आईपीएल मैचों के लिए 18 अप्रैल से टिकट मिलना होंगे शुरू

4) बीते कल कांगड़ा के गुप्त गंगा मार्ग पर पंजाब रोडवेज की बस ने मचा दी आफत ! बस का अगला टायर एकाएक पंचर हो जाने के चलते सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसके चलते ट्रैफिक जाम लगभग एक किलोमीटर लंबा हो गया.! बाद में पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत से युक्त जाम कुछ खुलवाया गया.! उल्लेखनीय है कि आजकल चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कांगड़ा में बहुत अधिक भीड़ भाड़ हो गई है !

5) जिलाधीश कांगड़ा द्वारा छोटा भंगाल में मतदान केंद्रों का निरीक्षण आज

6) पालमपुर के सौरभ वन विहार के साथ लगता पुराना झूला पुल होगा कांच के फर्श से सुसज्जित !

Tct राष्ट्रीय

*1* आज केरल भी कह रहा एक बार फिर मोदी सरकार’, पलक्कड़ में लोगों से बोले PM मोदी

*2* केरल में PM मोदी बोले- यहां जल्द बुलेट ट्रेन चलेगी, सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे, यह मोदी की गारंटी है

*3* मोदी बोले-राहुल के लिए खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल, कांग्रेसी लेफ्ट वालों को केरल में आतंकवादी कहते हैं, दिल्ली में साथ खाना खाते हैं

*4* ‘न्यायपालिका को कमजोर करने की हो रही कोशिश’, 21 रिटायर्ड जजों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी चिठ्ठी

*5* तमिलनाडु में चुनाव अफसरों द्वारा राहुल के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई; चुनावी कार्यक्रम के लिए वायनाड जा रहे थे कांग्रेस नेता

*6* ‘पीएम मोदी और अमित शाह की भी जांच होनी चाहिए’, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर जांच पर बोले जयराम रमेश

*7* जहाज पर फंसे 17 भारतीयों से जल्द मिल सकेंगे अधिकारी; जयशंकर से बातचीत के एक दिन बाद ईरान का बड़ा फैसला

*8* चुनाव आयोग ने 44 दिन में ₹4658.13 करोड़ जब्त किए, लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में ये सबसे ज्यादा

*9* ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल की कस्टडी 23 अप्रैल तक बढ़ाई, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ नहीं सुनी अर्जी, कहा- 29 अप्रैल से पहले तारीख नहीं

*10* राजस्थान में कांग्रेस को झटका, 25 सीटों पर जीत रही भाजपा; एबीपी सी वोटर सर्वे का ताजा ओपिनियन पोल में खुलासा

*11* संविधान बदलने की कोशिश करोगे तो जनता आंख निकाल देगी, बीजेपी पर बरसे लालू यादव

*12* कमलनाथ के बंगले पर पहुंची पुलिस, PA के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की शिकायत पर एक्शन

*13* रामलला रामनवमी पर 20 घंटे दर्शन देंगे, सुबह 3:30 बजे से एंट्री; 4 दिन तक VIP दर्शन बंद रहेंगे; 15 लाख लोग अयोध्या पहुंचेंगे

*14* अमरनाथ यात्रा के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यात्रा 29 जून से शुरू होगी, 6 लाख यात्रियों के लिए किया जा रहा इंतजाम

*15* ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार का बिगड़ा मूड, 850 अंक गिरकर सेंसेक्स बंद, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान

*16* मौसम विभाग का अनुमान- राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 25 राज्यों में अच्छी बारिश होगी, इस साल जमकर बरसेंगे बादल, ला नीना प्रभाव के चलते सामान्य से बेहतर रहेगा मानसून

*17* इजराइल का फैसला- ईरान को हमले का जवाब देंगे, नेतन्याहू ने फिर बुलाई वॉर कैबिनेट की मीटिंग; ईरान पर और पाबंदियां लगाने की तैयारी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
नवरात्रि के आठवें दिन, शक्ति स्वरूपा महागौरी का दिन होता है। इस दिन कन्या पूजन और उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन कराने का अत्यंत महत्व है। सौभाग्य प्राप्‍ति और सुहाग की मंगलकामना लेकर मां को चुनरी भेंट करने का भी इस दिन विशेष महत्व है। मां की आराधना हेतु सर्वप्रथम देवी महागौरी का ध्यान करें। हाथ जोड़कर इस मंत्र का उच्चारण करें –
“सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यामाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥”
1- श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।
2- या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button