Uncategorized
*पालमपुर होली महोत्सव 2023: दूसरी संस्कृति सन्ध्या लाइव हार्मोनी ऑफ द पाइंस के साथ*



आज राज्य स्तरीय होली महोत्सव की दूसरी संध्या पर माननीय कृषि मंत्री पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उनके साथ माननीय संसदीय सचिव आशीष बुटेल शहरी विकास, प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा,तथा मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार गोकुल बुटेल तथा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर हरेंद्र कुमार चौधरी भी सस्कृतिक संध्या में शामिल हुए आज की विशेष प्रस्तुति हार्मोनी ऑफ द पाइंस के साथ रही । लोगों ने इस प्रस्तुति को बहुत ही पसंद किया तथा पुलिस के प्रति उनका सम्मान और बढा। आज के मुख्य आकर्षण में घुग्गर द्वारा निकाली गई राधा कृष्ण की झांकी थी तथा साथ ही लोहाना और पालमपुर द्वारा भी झांकियों का प्रदर्शन किया गया उधर कुश्ती का भी फाइनल मैच आज करवाया गया।