Morning news

*Tricity times morning news bulletin 17 April 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 17 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 अप्रैल, 2023 सोमवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है | बैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है सोम प्रदोष व्रत तथा प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) साच पास मार्ग पर मरथनालू नाला में गिरा हिमखंड, बाल-बाल बचे आठ मजदूर
किलाड़-बैरागढ़ वाया साच पास मार्ग पर विभागीय मशीनरी नाले में गिरे हिमखंड को हटाते हुए जैसे ही दूसरे छोर पर पहुंची तो हिमखंड को आता देखकर दूसरे छोर पर तैनात कर्मचारियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। काम कर रहे मजदूरों ने भी बिना समय गंवाए वहां से भाग कर अपनी जाने बचाईं।

2) जिला ऊना में पारा पहुंचा 38° सेल्सियस
पेयजल योजनाएं लगीं हांफने !
अगले हफ्ते तक 40° पार कर जाने की संभावना

3) कुल्लू : बिजली महादेव रज्जू मार्ग परियोजना (रोपवे प्रोजेक्ट) : मई या जून 2023 के दूसरे सप्ताह तक शुरू हो सकता है काम !

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) गोवा की धरती से अमित शाह का खरगे और राहुल को संदेश, बोले- कर्नाटक में बनेगी पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार

2) राहुल बाबा ने अपनी एक यात्रा समाप्त की है। पूरे भारत में कांग्रेसी बड़े खुश दिखाई पड़ते थे। उसके बाद उत्तर पूर्व के तीन राज्यों के चुनाव आए। राहुल बाबा ने वहां जोर शोर से प्रचार किया और तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

3) सोमनाथ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे सौराष्ट-तमिल संगम की शुरुआत,10 दिन तक चलेगा उत्सव

4) जेपी नड्डा-अमित शाह ने जगदीश शेट्टार से बात की थी, दिल्ली में बड़ा पद देने का वादा, लेकिन नहीं माने,यह दिग्गज नेता हुबली-धारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके हैं. 

5) कर्नाटक:पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, भाजपा पर साधा निशाना; आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

6) राहुल गांधी ने की कोलार में चुनावी रैली, प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए अडाणी को ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’ बताया

7) कर्नाटक में राहुल ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी, कहा- ये राज्य की शान, अमूल की एंट्री के ऐलान के बाद शुरू हुआ था विवाद

8) राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया. काम करवाने के लिए बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया. जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया. यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है

9) बीजेपी सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता: राहुल गांधी

10) महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड समारोह में 11 की लू से मौत, 24 लोगों का इलाज जारी; चिलचिलाती धूप में कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, चक्कर आए

11) ‘यह राजनीतिक आत्महत्या’, पार्टी नेता के BJP में शामिल होने की अटकलों पर शरद पवार

12) CBI ने केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की, दिल्ली के CM बोले- 56 सवाल पूछे, हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं

13) अतीक-अशरफ की पुलिस हिरासत में मौत समेत 183 मुठभेड़ की जांच की उठी मांग, SC में याचिका दायर

14) CM गहलोत को PM मोदी के भाषण में नजर आई ‘सियासत’, बोले- समझता हूं सारी चालाकियां

15) कोटा में माहेश्वरी समाज में नहीं होगा प्री वेडिंग फोटोशूट, शादी समारोह में खाने में भी 18 डिश तक ही रखने की मांग, पूर्वी राजस्थान माहेश्वरी सभा की बैठक

16) रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात को हराया, शिमरन हेटमायर ने तूफानी बैटिंग से पलटी बाज़ी

Tct विस्तृत

1) नवजोत सिद्धू की सुरक्षा में सेंध, घर की छत पर नजर आया अनजान शख्स !

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नवजोत सिद्धू की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है। दरअसल सिद्धू के घर की छत पर एक अनजान व्यक्ति को देखा गया है, जिसने कि अपने आप को शाल से ढंक रखा था। उस वक्त सिद्धू भी घर में मौजूद थे। घटना शाम 7.10 बजे की बताई जा रही है, जब सिद्धू के घर की छत पर अनजान व्यक्ति नजर आया है, इस घटना को नवजोत सिद्धू की सुरक्षा में बड़ी कोताही बताया जा रहा है।

इस बारे सिद्धू ने खुद टवीट कर जानकारी दी है। सिद्धू ने टवीट के जरिए डी.जी.पी. पंजाब तथा एस.एस.पी. को बताया गया है तथा लोकल पुलिस में भी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

2) अतीक अहमद के हत्यारों के पास बरामद पिस्तौल की गुत्थी अभी तक अनसुलझी

कुख्यात गैंगस्टर और माफिया किंग अतीक अहमद की हत्या में प्रयुक्त हथियार तुर्की मेड पिस्टल की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है.! यह पिस्तौल इनको हासिल कहाँ से हुई यह बात पुलिस को चकराए हुए है !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button