Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 08 January 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 08 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 जनवरी, 2024 सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) पंचरूखी (कांगड़ा) निजी डिपो धारकों तथा सहकारी सभाओं के विक्रेताओं ने मंत्री यादविंदर गोमा को सौंपा ज्ञापन ! उल्लेखनीय है कि सरकार ने सभी डिपो धारकों तथा सहकारी सभाओं के विक्रेताओं को अपने चुनावी एजेंडे में एकमुश्त मासिक वेतन 20000 प्रतिमाह का वायदा किया था !
डिपो धारकों का कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश में 5100 राशन डिपो सक्रीय हैं और उन्हें केवल 4% सरकारी कमिशन पर काम करना पड़ रहा है ! इस कमिशन राशि में उन्हें परिवारों के पोषण के साथ साथ दुकान के किराया तक निकालना पड़ता है !

2) ऊना : नगर पारिषद ऊना आवारा कुत्तों की नसबंदी के साथ करवाएगी उनकी गणना !

3) देहरा गोपीपुर : ट्रैक्टर चोरी करने के पंजाब निवासी आरोपी को होशियारपुर से पकड़ा
बात बेबात हिमाचल प्रदेश के लोगों को मारक नशे सप्लाई करने, क्षेत्रवाद के कारण सोशल मीडिया पर प्रताड़ित करने, पर्यटन के नाम पर हुल्लड़बाजी करने और तलवारें लहरा कर धमकाने वाले पंजाब के लोग अब हिमाचल प्रदेश में चोरी आदि की वारदातों को भी अंजाम देने लगे हैं ! बीते 27 सितंबर 2023 को ढलियारा के निकट बगली नामक स्थान पर एक निजी होटल के बाहर खड़े नए ट्रैक्टर को चुराने वाला शख्स भी पंजाब निवासी कुलवंत सिंह निकला है ! देहरा पुलिस ने विभिन्न CCTV फुटेज कि मदद से बहुत मेहनत कर के यह मामला सुलझा लिया है और उक्त शातिर को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है ! आरोपी पंजाब के ही आनंदपुर साहिब का स्थाई निवासी बताया जा रहा है, आरोपी ने पकड़े जाने के दौरान पुलिस टीम को भी प्रलोभन देने की कोशिशें कीं किन्तु सत्यनिष्ठ प्रदेश पुलिस के जवान टस से मस नहीं हुए ! उसे आज पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने वाली है ताकि उसकी बाकी पिछली करतूतें भी उगलवाई जा सकें !

3) गगल (कांगड़ा) एयरपोर्ट विस्थापितों को सामान शिफ्ट करने के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपये

4) विधायक आशीष बुटेल ने निरीक्षण कर लिया पालमपुर अस्पताल में सुविधाओं का जायजा

5) चंबा : सरकार तथा परियोजना अधिकारी भूल गए 2023 का जलजला

चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के चांजू में जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए प्रकृति से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। पावर प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी अपनी मर्जी से ही हरे-भरे पेडों को नुकसान पहुंचा रही है। प्रदेश में पिछले साल मची भीषण तबाही को भी कंपनी व स्थानीय प्रशासन तथा सरकारी विभाग शायद भूल चुके हैं। इसके चलते चांजू में इस तरह से कार्य करवाने की अनुमति दी जा रही है। सड़क निर्माण से निकलने वाली मिट्टी डंपिंग साइट में फेंकने के बजाय सीधे सीधे नाले में ही फेंक दी जा रही है जो किसी भी समय निचले इलाकों में भारी तबाही मचा सकती है। क्योंकि बरसात के मौसम में इस नाले का जलस्तर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में नाले में भरी मिट्टी निचले इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

Tricity times national news

1) महाराष्ट्र : अजित पवार ने कहा कि 84 साल का हो चुका यह आदमी अभी भी रिटायर होने को तैयार ही नहीं है ! लालच और भूख की भी हद होती है ! अजित पवार के इस बयान से परिवार में मचा घमासान

2) मालदीव पर कम नहीं हो रहा है भारत का क्रोध , अब EaseMyTrip ने सस्पेंड की सभी मालदीव के लिए फ्लाइट्स बुकिंग

3) दिव्या मर्डर केस: अब होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड आई सामने, खोले कई अहम राज

4) बेगूसराय ( बिहार) इंस्टाग्राम पर रीलें बनाने से अपनी पत्नी को रोकना पड़ गया है एक युवक को भारी ! मृतक कोलकाता में नौकरी करता था, वह हाल ही में घर आया था और खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी ससुराल फफात गांव में आया हुआ था और उसने tiktok तथा Instagram पर भद्दी रील बनाने के लिए पत्नि को हमेशा की तरह मना किया था जिसके बाद बहस शुरू हो गई जो बढ़ते बढ़ते युवक की मौत पर समाप्त हुई ! मृतक का नाम महेश्वर, हत्यारोपी पत्नी का नाम रीना कुमारी तथा उसके परिजन.!

5) छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता का निधन, तीन महीनों से अस्पताल में थे भर्ती

6) ठंड के बीच कर्तव्यपथ पर जवानों का जोश हाई, अगले 24 घंटे में दिल्ली में बारिश का अलर्ट

7) राजस्थान : करणपुर सीट पर उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, मंत्री सुरेंद्र पाल की साख दांव पर

8) गाजियाबाद : ट्रांस हिंडन क्षेत्र
8 साल की बच्ची से गैंगरेप, दो नाबालिग लड़कों को पुलिस ने लिया हिरासत में, दोनों बताए जा रहे हैं लड़की के पड़ौसी ! बच्ची को घर में अकेला पा कर दिया दुष्कर्म को अंजाम !

9) महाराष्ट्र : ढाई साल की बच्ची से रेप फिर ईंट से कुचलकर हत्या का प्रयास, बुलढाणा में हैवानियत,
आरोपी की आयु 17 साल

10) बांग्लादेश में फिर शेख हसीना की सरकार, 5वीं बार बनेंगी PM, विपक्ष ने किया था चुनाव का बायकॉट

11) ‘मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता’, बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने किया RJD विधायक का समर्थन

12) मालदीव के जिस मंत्री ने की थी पीएम मोदी पर टिप्पणी, अब डिलीट किया अपना ‘X’ यानी ट्विटर अकाउंट

13) बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई का है मामला

14) कर्नाटक: करंट की चपेट में आए एक्टर यश का पोस्टर लेकर जा रहे युवा, 3 की मौत

15) छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन

16) तमिलनाडु के नागपट्टिनम में रात भर बारिश के बाद स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित

17) भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन के दौरे पर रवाना हुए मालदीव के राष्ट्रपति

18) बिहार के शिक्षामंत्री का विवादित बयान- मंदिर का रास्ता गुलामी का रस्ता

19) बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की जबरदस्त जीत, 224 सीटें जीतीं

20) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से UK के दौरे पर, PM ऋषि सुनक से कर सकते हैं मुलाकात

21) गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

22) राजधानी दिल्ली में 8 और 9 जनवरी को बारिश के आसार

बांग्लादेश चुनाव में पीएम शेख हसीना की शानदार जीत, विरोधी उम्मीदवार को मिले केवल 469 वोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button