Shimla/Solan/Sirmour
*सोलन अर्की के समीप मोटरसाइकिल और बस के बीच हुई भयंकर टक्कर बाइक सवार की मौत*


*सोलन अर्की के समीप भयंकर मोटरसाइकिल और बस के बीच हुई भयंकर टक्कर बाइक सवार की मौत*

सोलन अर्की के समीप भयंकर मोटरसाइकिल और बस के बीच टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार की गई जान चली गयी। आज सुबह अर्की थाना के अंतर्गत पघाटी के पास हिमाचल पथ परिवहन बस व मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई है जिसमें बाइक चालक की मृत्यु हो गई है ।बाइक चालक का नाम नीरज कुमार उम्र 24 साल पुत्र श्री रमेश वर्मा गांव साईं डाकघर बलेरा तहसील अर्की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल वहां पर पहुंच गया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई।
