शख्शियतChandigarhHaryanaHimachalMohaliPanchkulaPunjabSocial and cultural

*द आर डी डी शो* *कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* *शो ने 970 दिनों में 1000 ऑनलाइन टॉक शो करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है*

1 Tct
Tct chief editor

*द आर डी डी शो* *कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* *शो ने 970 दिनों में 1000 ऑनलाइन टॉक शो करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है* द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो ने 970 दिनों में 1000 ऑनलाइन टॉक शो करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जी हाँ हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के गाँव नहोग की रहने वाली रीटा उर्फ़ रिडज़ डाइम डैरल ने एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है और सिद्ध करके दिखाया है की जो कोशिश करते है उनकी हार नहीं होती। रीटा ने 17th जून 2020 को शो की शुरुआत की और लगातार भिन्न भिन्न क्षेत्र के लोगों का साक्षात्कार किया जिसमें समाज सेवी, डॉ, जाने माने अभिनेता, मोटिवेशनल स्पीकर, डायरेक्टर, लेखक, अध्यापक आर्मी ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर शामिल है।

रीटा ने बताया की मेरा उदेश्य लोगों को मोटीवेट करना था और देश विदेश की काफी हस्तीओं ने भाग लिया जिसमें अमेरिका, लंदन, पाकिस्तान, यूरोप, फ्रांस, स्पेन, केनाडा, रूस इत्यादि कई देशों से लोग जुड़े और मेरे लिए काफी मुश्किल भी था हरदिन लोगों का इंटरव्यू लेना उन्हें आमंत्रित करना लेकिन मैंने ठाना की मुझे अलग करना है और 970 दिनों में 1000 एपिसोड पूरे किए काफी परेशानी भी आती थी लेकिन कभी महसूस नहीं होने दिया क्योंकि ये मेरे अकेले का सफर था और मैं आज 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हूं और लगभग 25 अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है.

उन्होंने कहा कि  ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और *द आर डी डी शो* ने मुम्बई मुक्ति हॉल मॉडल टाउन अँधेरी वेस्ट में लगभग 300 विभिन्न क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया है जिसमें अनुपम खैर, शान, प्रेम सागर, जैकी श्रॉफ, यशपाल शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, जावेद अली, अनुप जलोटा, गोविन्द नामदेव, टीकू तलसानिया, बृजेन्द्र कला, रंजन कुमार सिंह, उपासना सिंह, नानक सिंह, अरविन्दर सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र सहित जानी मानी हस्तीओं को सम्मानित किया गया है और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है Exclusive world book of Record, THE WAC Global book of Records & International WAC book of Records से सम्मानित किया गया है।

ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से रीटा उर्फ़ रिडज़ डाइम डैरल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आप इसी तरह से सफलता के शिखर पर चढ़ते रहे यही हमारी कामना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button