*Tricity times morning news bulletin 12 April 2024*
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे॥ मां कुष्मांडा स्वरूप को समर्पित चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.


Tricity times morning news bulletin 12 April 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 अप्रैल, 2024 शुक्रवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र |आज है रोहिणी व्रत तथा वरद चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) लोक सभा चुनाव के ठीक पहले सदर हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी काँग्रेस ने दे दिया एक झटका, नप अध्यक्ष और पार्षद कांग्रेस में हो गए शामिल , नादौन बीडीसी भी हुई काँग्रेस के साथ !
2) हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बाई इलेक्शन !
काँग्रेस इन चेहरों पर दाव खेलने के मूड में ! कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी का नाम लगभग तय है। सुजानपुर सीट को लेकर अभी पेच फंसा है। गगरेट, लाहौल-स्पीति और बड़सर से दो से तीन बड़े नाम संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 13 अप्रैल तक काँग्रेस पूरी पिक्चर साफ़ कर देगी !
3) क्या यही है सुख की सरकार?
निजी अस्पतालों ने लिया सामुहिक फैसला ! आयुष्मान कार्ड के तहत अब केवल BPL मरीजों का इलाज करेंगे.! निजी अस्पतालों का तर्क है कि प्रदेश सरकार पर उनकी बकाया देनदारी 50 करोड़ से भी ऊपर चली गई है और सरकार से बार बार गुहार लगाए जाने के बावजूद भी सरकार उनकी बात को अनसुना कर रही है, सरकार ने 31 मार्च 2024 तक का समय मांगा था, लेकिन आज 11 अप्रैल 2024 आ जाने के बावजूद कोई भुगतान नहीं हो पाया है और अब सेवाएं बंद करने के अलावा अन्य कोई चारा नहीं बचता है !
4) भाजपा के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज तथा कंगना रणौत द्वारा कांगड़ा तथा कुल्लू जिलों में धुंआधार चुनाव प्रचार !!!
5) ऊना : जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी बन्दूक मालिकों को निर्देश जारी किए हैं कि अपने अपने लाइसेन्सी हथियार 20 अप्रैल 2024 तक उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय यानि sdm ऑफिस में जमा करा दें !
Tricity times national news bulletin
*1* ऋषिकेश में मंच पर मोदी ने डमरू बजाया, कहा- कमजोर सरकार का दुश्मनों ने फायदा उठाया, आज घर में घुसकर आतंकियों को मारते हैं
*2* पीएम मोदी ने कहा कि यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है।
*3* हमनें देश में लूट को बंद किया। इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। पीएम ने कहा कि लोग कुछ भी कहें, मेरा भारत ही मेरा परिवार है
*4* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे।’मोदी कह रहा भ्रष्टाचार हटाओ, कांग्रेस कह रही भ्रष्टचारी बचाओ
*5* मौजूद भीड़ बता रही देश में 4 जून को 400 पार’; राजस्थान में करौली में पीएम मोदी की चुनावी रैली जारी tricity times
*6* राजस्थान के अनूपगढ़ की सभा में राहुल गांधी बोले- ये चुनाव 90 परसेंट वालों का है, संविधान को बचाने के लिए है
*7* राहुल गांधी बोले-30 लाख सरकारी नौकरी देंगे, ठेका-प्रथा बंद होगी, tricity times मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए अरबपतियों को दिए, उतना हम गरीब-पिछड़ों को देंगे
*8* राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में एक साल में 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं हर साल एक लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) आता रहेगा और एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे।
*9* ‘PoK हमारा था और रहेगा, PM मोदी के रहते एक इंच नहीं ले सकता चीन’, राजनाथ सिंह ने पड़ोसियों को दी वॉर्निंग
*10* पाकिस्तान से नहीं रुक रहा आतंकवाद तो भारत की ले ले मदद, राजनाथ सिंह ने फिर दी चेतावनी
*11* अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर 70 वर्षों तक देश पर शासन किया। पीएम मोदी ने जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम किया।
*12* सब्सिडी पर जमीन लेते हैं निजी अस्पताल, पर गरीबों के लिए बेड नहीं रखते; सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
*13* लोकसभा चुनाव 2024, एके एंटनी बोले- राहुल या प्रियंका उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे, वाड्रा को टिकट नहीं मिलेगा
*14* हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत,15 से ज्यादा घायल, सरकारी छुट्टी के दिन भी खुला था विद्यालय,इस प्राइवेट स्कूल में ईद की छुट्टी नहीं थी
*15* गुजरात में कांग्रेस को झटका, पिता की बीमारी को लेकर टिकट लौटाने वाले रोहन गुप्ता BJP में शामिल
*16* के. कविता को CBI ने किया गिरफ्तार, अभी न्यायिक हिरासत में हैं पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी।पहले इडी ने न्यायिक हिरासत में भेजा था।
*17* छिंदवाड़ा में कमलनाथ का इमोशनल कार्ड, कांग्रेस का नाम नहीं, खुद के काम पर बेटे के लिए मांग रहे वोट, पहली बार मुकाबला बराबरी का
*18* मायावती के बीएसपी सांसद मलूक नागर ने दिया इस्तीफा, जयंत की मौजूदगी में RLD में हुए शामिल
*19* हम देश के लिए खून बहाने को तैयार, सीएए-यूसीसी स्वीकार नहीं’, ईद कार्यक्रम में बोलीं ममता बनर्जी
*20* लोकसभा चुनाव-2024, लालू की बेटी मीसा भारती बोलीं- हमारी सरकार आई तो मोदी जेल में होंगे, बिहार डिप्टी CM बोले- चुनाव के बाद हिसाब होगा
*21* लालू यादव की बड़ी बेटी के PM मोदी के खिलाफ दिए बयान पर भड़की BJP, कहा- पहले अपने परिवार की सोचें
*22* क्या राज ठाकरे से हो गई बड़ी गलती? भाजपा नीत NDA को समर्थन के बाद पार्टी में ही विरोध शुरू; महासचिव समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
*23* MP में ओले गिरे, 8 राज्यों में बारिश के आसार, जम्मू-हिमाचल में स्नो फॉल की संभावना; राजस्थान-UP और गुजरात में तापमान 40 डिग्री के पार
Tricity times other news
1) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समेत पीएम मोदी ने जनता को दी ईद की बधाई, एक्स पर लिखी ये बात!
देशभर में बुधवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मीठी ईद के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी को शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, ‘मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देती हूं. रमजान के पावन महीने के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है. खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है. मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें
2) गांधी परिवार की सीटों पर सब्र की परीक्षा बनी रणनीति, अमेठी व रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा कब? क्या है तैयारी?
यूपी में गांधी परिवार के कोटे में गिनी जाने वाली अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को रणनीति के नाम पर सब्र रखने को कहा जा रहा है। प्रत्याशी की घोषणा में देरी को पार्टी अपनी रणनीति बता रही है। वैसे संगठन के स्तर पर अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली में प्रियंका गांधी को ही संभावित प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ने तैयारी चल रही है। पार्टी के राष्ट्री य महासचिव एवं यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने हाल ही में यह स्पष्ट किया कि दोनों सीटों पर प्रत्याशी के बारे में फैसला गांधी परिवार को ही लेना है। यह परिवार संगठन और क्षेत्र की जनभावनाओं से अवगत है। वैसे सूत्रों का कहना है कि अमेठी व रायबरेली संसदीय सीट पर कोई भी फैसला वायनाड (केरल) में मतदान हो जाने के बाद लिया जाएगा ।
3) अलीगढ़ में ईद की नमाज के बाद फलस्तीन के लिए दुआ करने पहुंचे लोग, दिखाए बैनर !
जिले में गुरुवार की सुबह शांतिपूर्वक तरीके से ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी गई। शाहजमाल ईदगाह में नमाज के लिए सुबह ही नमाजी पहुंच गए थे। ईद को लेकर बच्चे, बुजुर्ग समेत हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा गया। छह बजकर 45 मिनट पर पुरानी ईदगाह में नमाज अदा की गई। इस दौरान कुछ लोग सड़क पर भी बैठ गए। साढ़े सात बजे नई ईदगाह में नमाज पढ़ी गई। यहां भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद कुछ युवक हाथों में फलस्तीन के लिए दुआ करने संबंधी बैनर लेकर पहुंच गए। इन पर फ्री फलस्तीन लिखा था। युवक बैनर दिखाने लगे, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो रहे थे। पुलिस ने तीन युवकों को गाड़ी में बिठा लिया, जिसे लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस ने तीनों के नाम पते पूछकर उन्हें जाने दिया। इनमें एक का नाम एडीए कालोनी शाहजमाल निवासी अबरार बताया गया।

नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप देवी कुष्मांडा की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विधि विधान से मां कुष्मांड की पूजा-अर्चना करने से आयु, यश और आयोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी कष्टों का निवारण होता है। मां को ‘अष्टभुजा देवी’ भी कहा जाता है, क्योंकि माता की आठ भुजाएं हैं। उनके आठों भुजाओं में कमंडल, धुनष-बाण, शंख, चक्र, गदा, सिद्धियों व निधियों से युक्त जप माला और अमृत कलश विराजमान है। माना जाता है कि इस दिन माता को हरे रंग की चीजों का भोग लगाने से उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है।