*उपायुक्त महोदय शहीद स्मारक की तरह पालमपुर स्थित विन्द्रावन के जंगल में प्रस्तावित विक्रम वत्तरा वन विहार स्थल का भी प्रशासनिक अमले के साथ दौरा करें :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
उपायुक्त महोदय शहीद स्मारक की तरह पालमपुर स्थित विन्द्रावन के जंगल में प्रस्तावित विक्रम वत्तरा वन विहार स्थल का भी प्रशासनिक अमले के साथ दौरा करें :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
यह आग्रह करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल का ध्यान प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य दे भरपूर विन्द्रावन के खूबसूरत जंगल की ओर दिलाया है । पूर्व विधायक ने उपायुक्त महोदय को अवगत करवाना चाहा है कि 28 अगस्त 2020 को कोरोना महा संकट के चलते नियमों का पालन करते हुए इन्साफ संस्था ने अपना तृतीय वन महोत्सव विन्द्रावन के जंगल परिसर में मनाया ।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा के परम पूजनीय माता- पिता श्री जी एल वत्तरा एवं श्री मति कान्ता बत्तरा जी ने की । इसी के साथ जहां पौधा रोपण किया गया उस परिसर का नाम बिक्रम बत्तरा वाटिका रखा गया । पूर्व विधायक ने उपायुक्त महोदय को यह भी अवगत करवाना चाहा है कि इस तरह पौधा रोपण के उपरांत साथ लगते सुप्रसिद्ध आर्किड रिजॉर्ट में वन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । जहां इन्साफ संस्था के प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि श्री शान्ता कुमार जी से इस स्थल को भी सौरव वन विहार की तर्ज पर विकसित एवं संवारने का आग्रह किया । इस तरह इन्साफ संस्था की प्रस्तावना पर मोहर लगाते हुए श्री शान्ता कुमार जी ने वन मण्डल अधिकारी डा. नितिन पाटिल जी को डी पी आर तैयार करने के लिए कहा। कुल मिलाकर एक लम्बी प्रक्रिया के चलते इन्साफ संस्था एवं वन मण्डल अधिकारी की कडी मेहनत ओर पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी की दृढ़ता से अनुशंसा पर तत्कालीन मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी ने 01 करोड 99 लाख 08 हजार व केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह यादव जी ने 02 करोड़ 11 लाख 50 हजार कुल 04 करोड़10 लाख 58 हजार रुपये स्वीकृत किये जो कि लम्बे समय से वन विभाग के पास मंजूर पडे है। इस तरह पूर्व विधायक ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया है कि पालमपुर के इस सपूत ने जिस तरह कारगिल युद्ध के दौरान शिखर पहाड़ी पर तिरंगा फहरा कर मातृ भूमि की रक्षा करते करते सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे में इस अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बिक्रम बत्तरा की शहादत को हमेशा हमेशा के लिए जिन्दा रखने हेतु इस प्रस्तावित स्थल को दौरा करके कार्य को अविलम्ब शुरू करने के आदेश जारी करने की कृपा करें ।