*नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस ने दर्ज की जीत ,राधा सूद रिकॉर्ड मतों से जीती*
पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 2 के उपचुनाव के नतीजे किसी को चौकानेवाले नहीं है, क्योंकि पालमपुर के जनता को यह पहले से ही एहसास था कि इस वार्ड से कांग्रेस की जीत लगभग सुनिश्चित है और वैसा ही हुआ ।
जीत के पीछे क्या कारण है यह किसी से छिपा नहीं है क्योंकि भाजपा यहां पर खुद को संगठित नहीं कर पा रही है और कांग्रेस का एकछत्र राज है। उधर अगर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की बात करें तो कांग्रेस की प्रत्याशी राधा सूद पहले से ही राजनीति में काफी मंजी हुई खिलाड़ी हैं जबकि भाजपा के प्रत्याशी रेणु कटोच राजनीति में अभी बिल्कुल नई थी और उन्होंने अभी इसी चुनाव में राजनीति का क्षेत्र में पदार्पण किया जबकि राधा सूद को पालमपुर नगर परिषद का अध्यक्ष रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पालमपुर को एक उत्तम शहर का दर्जा दिलवाकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था।
साथ ही उन्होंने लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध कायम किए और आपसी बातचीत और सहयोग से लोगों से किराया वसूल किया स्ट्रीट लाइट की पेंडिंग पेमेंट को क्लियर करवाया सड़कों को पक्का करवाया, शौचालयों का निर्माण कराया, और स्ट्रीट लाइट से शहर को जगमग करवाया था । हालांकि तब पालमपुर नगर परिषद का क्षेत्र बहुत कम था फिर भी जितना संभव हो सकता था उन्होंने अपनी नई सोच और प्रगतिशील नेतृत्व से पालम पुर शहर में एक नया आयाम स्थापित किया था। इसलिए भाजपा उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों का कोई तोड़ नहीं निकाल पाई।
दूसरे भाजपा का हारने का एक कारण यह भी रहा कि यहां पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अंतर्कलह काफी जगजाहिर है जिसकी वजह से यहां पर भाजपा का जीतना मुश्किल हो गया, हालांकि पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिलवाने में पूर्व की जयराम सरकार का ही रोल रहा है और उनकी वजह से ही पालमपुर नगर निगम बना था परंतु भाजपा इस तोहफे को भी नहीं भुना पाए । यहां पर भाजपा की हार हुई भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उनको दरकिनार करना भाजपा के लिए महंगा पड़ा है
आखिर आपके मन में एक बात अवश्य आ रही होगी कि राधा सूद की जीत के क्या कारण रहे होंगे। तो इस बारे में हम आपको बताते चलें कि जब पूर्व में राधा सूद नगर परिषद पालमपुर की प्रेसिडेंट बनी थी उस समय उन्होंने पालमपुर नगर परिषद में जनहित के ढेरों विकास कार्य करवाए थे तथा अपनी पब्लिक इमेज को चार चांद लगाने में कामयाबी हासिल की थी।
हम आपको यह भी बता दें कि राधा सूद अत्यंत हंसमुख व सौम्य व्यक्तित्व की स्वामिनी है तथा अपने सौहार्द पूर्ण व्यवहार के लिए जानी जाती है ।
ऊपर से यहां के स्थानीय विधायक आशीष बुटेल का सौम्य व्यवहार और शालीनता लोग लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती है तथा हर जीत में आशीष बुटेल और बुटेल परिवार का एक अहम रोल रहता है उनके व्यवहार का एक बहुत बड़ा किरदार रहता है।