Morning news

*Tricity times morning news bulletin 15 may 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 15 may 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 मई, 2023 सोमवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है वृषभ संक्रांति, अपरा एकादशी तथा भद्रकाली जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पीएम मोदी जून में करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, यूपी में होंगी तीन रैलियां

2) कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, CLP नेता चुनने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोडा़, 1-2 दिनों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री की जल्द घोषणा

3) “कर्नाटक: 111 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे नंबर पर रही BJP, पांच हजार से भी कम मार्जिन से जीते 42 प्रत्याशी”

4) कर्नाटक में 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी AAP, सबकी जमानत जब्त; NOTA से भी कम मिले वोट

5) गहलोत से बन नहीं रही, कांग्रेस आलाकमान सुन नहीं रहा; अकेले पड़े पायलट के पास क्या ऑप्शन? Tct , आने वाले दिनों में राजस्थान कुछ काफी दिखने को मिल सकता है

6) गहलोत बोले- सरकार बचाने में वसुंधरा-कैलाश मेघवाल का सहयोग रहा, इसका गलत मतलब निकाला; पायलट पर तंज- मैं भी 156 सीट लाया, घमंड नहीं किया

7) पायलट ने कहा कि यात्रा सोमवार को जयपुर पहुंचेगी. उन्होंने कहा ‘‘भ्रष्टाचार, पेपर लीक, नौजवानों के भविष्य, स्वच्छ राजनीति समेत जिन मुद्दे को लेकर यह जन संघर्ष यात्रा शुरू की, उन तमाम बातों को जनता ने स्वीकार किया है.’’ पायलट ने कहा ‘‘यह एक व्यक्ति की बात नहीं. जिन मुद्दों को हमने उठाया है, उन मुद्दो के साथ जनता खड़ी है

8) शरद पवार ने बुलाई “एमवीए” की बैठक, लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की होगी चर्चा

9) कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने देश को दिया संदेश, tct अन्य राज्यों में भी लागू हो सकता है ये मॉडल: शरद पवार

10) तमिलनाडु: विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

11) IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार, RCB ने 112 रनों से हराया, 59 रनों हो ही सिमट गई सैमसन की सेना.

12) कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, रिंकू-नीतीश ने किया कमाल, चेन्नई की स्पिन तिकड़ी फ्लॉप

13) महाराष्ट्र में मई की तपिश से लोग हुए परेशान, 26 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंचते ही व्यवस्थाओं का निकलने लगा दम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button