Morning news

*Tricity times morning news bulletin 17 May 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 17 May 2023

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 17 मई, 2023 बुधवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है | ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है मास शिवरात्रि तथा प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ऐलान आज, बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाएंगे खड़गे, सिद्धारमैया का नाम लगभग फाइनल

2) सिद्धारमैया को मिला राहुल गांधी का समर्थन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शिवकुमार से आगे ?

3) पीएम मोदी 18 मई को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो और नॉर्थ एवं साउथ ब्लॉक में बनने वाले राष्ट्रीय संग्रहालय के वर्चुअल वॉकथ्रू का उद्घाटन

4) मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सरकार स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी, मैतेई आरक्षण के खिलाफ अब तक 3 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं

5) धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन की अमेरिकी रिपोर्ट को भारत सरकार ने किया सिरे से खारिज, कहा पहले अपने देश के रंग और नस्ल भेद से निपटें

6) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ”हमें अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट जारी होने के बारे में जानकारी है. अफसोस की बात है कि इस तरह की रिपोर्ट्स अब भी गलत सूचना और गलत समझ पर आधारित हैं.

7) सहप्रभारी निजामुद्दीन बोले- पायलट मजबूत स्तंभ, जल्द फैसला करेंगे खड़गे, अधीर रंजन ने कहा- गहलोत का कोई मुकाबला नहीं, पायलट को जो करना है करने दीजिए

8) शिवसेना के 16 नहीं 54 विधायकों पर होगा फैसला, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर बोले- नियमों के तहत दूंगा निष्पक्ष निर्णय

9) केरल में 4 दिन देरी से पहुंचेगा मानसून, 5 जून तक दस्तक दे सकता है; इस साल सामान्य बारिश का अनुमान

10) आज उत्तर भारत में चलेगी धूल भरी आंधी, राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी- मानसून आने में देरी

11) IPL 2023: मुंबई के खिलाफ 5 रनों की करीबी जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब 15 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है

Tct
1) गठबंधन पर BJP स्पष्ट: हरदीप पुरी बोले- शिअद के पास अब कुछ नहीं बचा !

उनके अच्छे नेता चाहें तो भाजपा में आ सकते हैं

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की चर्चा की कयासबाजी शुरू हो गई है। जालंधर उपचुनाव के बाद ऐसे खबरें को और बल मिला। मगर अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गठबंधन को लेकर भाजपा का रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिअद के पास तो कुछ नहीं है, अगर उनके अच्छे नेता भाजपा में आना चाहें तो कमल से जुड़ सकते हैं।

शिअद ने पिछले 20-25 वर्षों में गठबंधन के नाम पर कुछ नहीं किया

कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी में आयोजित रोजगार मेले के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि शिअद से भाजपा का गठबंधन था। हमें लगता था कि वह पंजाब के हित में काम कर रहे हैं लेकिन जब हमें समझ आने लगा तो उन्होंने खुद ही गठबंधन तोड़ दिया। अब अगर गठबंधन की बात करें तो हमारा जवाब यही है कि उनके पास तो कुछ है नहीं… अपने पिछले रिजल्ट देख लें।

2) पंजाब में बिजली मूल्यों पर फिर तकरार ! सरकार ने फिर बढाए बिजली के दाम, गंभीर बिजली संकट शुरू होने के आसार

3) NCP नेता अजित पवार का चौंकाने वाला दावा

कहा-‘शिंदे सरकार को कोई खतरा नहीं है, अगर 16 विधायक अयोग्य करार दिए जाते हैं, तो भी शिंदे और फडणवीस की सरकार गिरने वाली नहीं है, 288 सदस्यों वाली विधानसभा में सरकार बहुमत का नंबर खोने वाली नहीं है!

शिवसेना शिंदे गुट के 16 विधायकों पर निलंबन की लटकी है तलवार!

5) कर्नाटक को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक

राहुल गांधी पहुंचे खड़गे के घर, बैठक के बाद देर शाम तक कर्नाटक सीएम के नाम का हो सकता ऐलान, डीके शिवकुमार भी पहुंच चुके हैं दिल्ली, थोड़ी देर में पार्टी के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात, सिद्धारमैया और डीके करेंगे खड़गे से मुलाकात!

6) राहुल गांधी का अमेरिका दौरा

31 मई को अमेरिका पहुंचेंगे राहुल गांधी, करीब 10 दिन अमेरिका दौरे पर रहेंगे, 4 जून को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में करेंगे रैली!

7) कर्नाटक

पुर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को मिलेगी प्रदेश की बागडोर,कांग्रेस आलाकमान का फैसला: सूत्र

8) दिल्ली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, आवास पर किया गया कॉल

मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button