*????’शताब्दी स्कूल’ सेंट पॉल स्कूल पालमपुर का परिणाम रहा शत-प्रतिशत*



आज बारहवी कक्षा का परिणाम घोषित हुआ | शताब्दी वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत और सराहनीय रहा।
पालमपुर के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक विद्यालय सेंट पॉल स्कूल पालमपुर का एकमात्र विद्यालय आज लोगो की जुवान पर चर्चित हस्ती के समान छाया हुआ है। विद्यालय नित नये प्रयासों व अपने कार्यों के कारण सुर्खियों में छाया हुआ है। तथा अच्छे परिणामों के लिए सेंट पॉल जाना जाता है। आज बाहरवी कक्षा का परिणाम एक बार फिर शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्रों व उनकी लग्न व मेहनत का परिणाम ही है। साथ ही विद्यालय के अध्यापकों की कर्तव्यनिष्ठा व लग्न और मेहनत से यह सभ्भव हो सका है। एक वार फिर छात्रों के अभिभावकों की कसौटी पर सैन्ट पॉल फिर अग्रणीय रहा। यह सारा श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य महोद्य द रेवरड विरेन्द्र पॉल सिंह जी को जाता है। क्योंकि यह उनके दिशा निर्देशों से ही सम्भव हो सका है। और भविष्य में भी सैन्ट पॉल सबसे उपर रहेगा। सभी संकायों में 80 से उपर मेरिट और गणित विषय में नयन खावला, अदित्य कटोच ने 100 अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया तथा साथ ही गौरव डोगरा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान तथा शिवांगी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया और तीसरे स्थान पर अदित्य कटोच और नयन खावला ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का, अध्यापकों का अभिभावकों का नाम रोशन किया।
गौरव डोगरा
प्रथम (96%)
शिवांगी
द्वितिय (95%)
नयन खावला
तृतिय (93.4%)
अदित्य कटोच
तृतिय(93.4%)