*VOICE OF EX-SERVICEMEN SOCIETY (Regd.) ने उठाई अपनी मांगों के समर्थन में आवाज*


*VOICE OF EX-SERVICEMEN SOCIETY (Regd.) ने उठाई अपनी मांगों के समर्थन में आवाज*

VOICE OF EX-SERVICEMEN SOCIETY (Regd.)
पालमपुर प्रेस क्लब में आज वॉयस ऑफ एक्ससर्विसमैन सोसायटी के जिला अध्यक्ष सूबेदार विजय भट्ट और कैप्टन जे.एस. पटियाल ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों के विषय में तथा नवगठित जिला टीम की कार्यशैली पर अपने विचार रखे। विजय भट्ट सोसायटी जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सोसायटी के जिला स्तरीय चुनाव नगरोटा में सम्पन्न हुए जिसमें सभी 15 विधानसभा की सभी इकाईयों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से सूबेदार विजय भट्ट को सोसायटी का जिला अध्यक्ष चुना गया। वॉयस ऑफ एक्ससर्विसमैन सोसायटी में सिपाही से आनरेरी कैप्टन रैंक के सभी पूर्व सैनिक शामिल हैं। वॉयस ऑफ एक्ससर्विसमैन सोसायटी का गठन जब OROP -2 में काफी विसंगतियां सिपाही से आनरेरी कैप्टन के तक के रैंक में पाई गई। पहले इस आन्दोलन को मेजर जनरल (रिटायर्ड) लीड कर रहे थे। वह बाहर आकर प्रैस में कुछ और बताते थे जबकि जब ड्राफ्ट लागू हुआ तो पूरे बजट का 87% अफसर को और 13% जवान को मिला जबकि सेना में 97% जवान और केवल 3% अफसर हैं। इसके विरोध में जवानों ने अपने हक में लड़ाई लड़ने के लिए हवलदार वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में 4 मार्च 2014 को राष्ट्रीय स्तर पर वॉयस ऑफ एक्ससर्विसमैन सोसायटी का गठन किया जो कि माननीय कोर्ट में और चरातल में जवानों के हक की लड़ाई लड़ रही है। सोसायटी का प्रदेश का नेतृत्व कैप्टन जे.एस. पटियाल बखूबी कर रहे हैं।
विजय भट्ट ने कहा कि हमारी सोसायटी जवानों के हक के लिए हर स्तर पर लड़ेगी। यह सोसायटी जवानों और वीर नारियों के हक को दिलाने के उद्देश्य के लिए बनी है और आखिर तक लड़ती रहेगी। जब यह सोसायटी वन रैंक वन पेंशन तक ही नहीं रूकेगी परन्तु पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की हर मोर्चे पर आ रही समस्याओं के लिए लड़ेगी तथा रोजमर्रा की परेशानियों में भी मदद करेगी तथा एमएसपी पर जो इतना बड़ा मतभेद सहन नहीं होगा। जो जवान अपनी जिन्दगी को दाव पर रख कर बार्डर पर तैनात रहता है तथा हमेशा चाहे बार्डर पर जंग हो चाहे बाढ़ में मदद करनी हो कई बार देश के आंतरिक संकट में तथा विदेश में भी जाकर भारतीय सेना ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। सर्जिकल स्ट्राईक हो या कारगिल युद्ध हो जवान ने फ्रंट में अपनी जान की कुर्बानी देकर अपनी मातृभूमि की रक्षा की है। इसलिए एमएसपी जवान से अफसर तक रू. 15500 बराबर होनी चाहिए।
यह सोसायटी अपना विस्तर जिला कांगड़ा की हर पंचायत स्तर तक करेगी। 31 दिसम्बर 2023 तक 42 हजार पूर्व सैनिकों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी। पहली बार रामलीला मैदान दिल्ली में वन रैंक वन पेंशन -2 की विंगतियों को दूर करने के लिए 6 अगस्त को रखी गई रैली में 1000 से ऊपर जवान और वीर नारियां पहुंची तथा अपनी हिमाचली टोपी पहन कर हिमाचल की पहचान बनाई और स्टेज में सफल आयोजन करके हिमाचल का दबदबा बरकरार रखा।
कैप्टन जे.एस. पटियाल प्रदेश अध्यक्ष ने सोसायटी द्वारा उठाये गये मुख्य मुद्दों की
जानकारी दी।
वन रैंक वन पेंशन – 2 से संबंधित मुद्दों के बारे में।
2 मिलीट्री सर्विस पे
3. विकलांगता पेंशन में भेदभाव के बारे में।
4.वार विडो (War Widows) पेंशन में भेदभाव के बारे में।
5.सी.एस.डी. कैन्टीन में भेदभाव के बारे में।
6. ईसीएचएस में मतभेद के बारे में।
7. डी.जी.आर. में आरक्षण में मतभेद ।
8. पे मैट्रिक्स जो डाउन किया गया उसकी जानकारी पटियाल साहब ने बहुत ही बारीक और सटीक जानकारी दी तथा जवानों की इस लड़ाई को हर हालात में जारी रखने की बात कही।
इस प्रैस वार्ता में कैप्टन जे. एस. पटियाल प्रदेश अध्यक्ष सुबेदार विजय भट्ट जिला अध्यक्ष, केप्टन कर्म सिंह धीमान मुख्य सलाहकार, कैप्टन देवेन्द्र चौहान सुलह से उपाध्यक्ष, सूबेदार लेप्टिनेंट अरविन्द शर्मा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जैसिंहपुर, सूबेदार मेजर जगरनाथ नगरोटा उपाध्यक्ष, कैप्टन कामेदव गोस्वामी, उपाध्यक्ष, कैप्टन राकेश चंद बैजनाथ उपाध्यक्ष, कैप्टन देश राज, खुंडिया बारी उपाध्यक्ष, नायब सूबेदार पुरूषोत्तम चंद कांगड़ा, कैप्टन प्रकाश चंद, कैप्टन मदन लाल शर्मा, गढ़जमूला उपाध्यक्ष, दुर्गेश राणा डरोह, महामंत्री कैप्टन सुरेश पराशर बड़ोह कोषाध्यक्ष, सुमोष पांधी सुनील राणा मीडिया प्रभारी उपास्थित रहे।