*ब्रेकिंग न्यूज़ :फिरोजपुर में गर्भवती महिला और बच्चे की मौत*

फिरोजपुर में गर्भवती महिला और बच्चे की मौत
:
ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगा देने से बस में फर्श पर गिरी !
गुरुद्वारा मे माथा टेकने अमृतसर जा रहा था परिवार
पंजाब के फिरोजपुर में बस ड्राइवर के अचानक ब्रेक मार देने से 6 माह की गर्भवती महिला गिरकर गंभीर घायल हो गई।
जिसे आनन फानन गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मृत्यु हो गई। लंबे समय के बाद बहू के गर्भवती होने पर परिवार दरबार साहिब माथा टेकने जा रहा था।
थाना कुलगढ़ी में 25 वर्षीय मृतक सिमरनजीत कौर के ससुर साधु सिंह निवासी गांव डोड जिला फरीदकोट ने शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह 28 मई की सुबह परिवार के साथ अमृतसर मत्था टेकने लिए घर से निकले थे। वह सर्बजीत कंपनी की बस में बैठकर अमृतसर जा रहे थे। सुबह साढ़े बजे बस कुलगढ़ी के पास पहुंची। ड्राइवर बस को बेहद तेज गति से दौड़ा रहा था !
बस ड्राइवर पर पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज, बकौल ड्राइवर बस के आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई और ड्राइवर ने अचानक जोर से ब्रेक लगा दी। जिससे बस के अंदर बैठी उनकी 6 माह की गर्भवती बहू सिमरनजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए वह मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां इलाज के तीसरे दिन बहू की मौत हो गई।
कुलगढ़ी थाने के ASI कुलवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर बस ड्राइवर बलजीत सिंह पर IPC कि विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
I was very happy to find this great site. I wanted to thank you for your time for this fantastic read!! I definitely savored every little bit of it and I have you saved as a favorite to check out new stuff in your web site.