*Tricity times morning news bulletin 08 june 2023*
Tricity times morning news bulletin 08 june 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 जून, 2023 गुरुवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1. जहां से जीत पक्की हो, उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ें पार्टियां’, NCP प्रमुख शरद पवार बोले
2. दिल्ली में 40 डिग्री पारा, यूपी में सताएगी हीटवेव
3. दिल्ली केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल ने खोला तीन तरफा मोर्चा, इन 10 पार्टियों का भी मिला समर्थन
4. भारत की तरक्की के कायल हुए पाकिस्तानी कारोबारी, कहा- हर मोर्चे पर जीत रहा है यह देश, दुनिया ले इससे सीख
5. रूस के मगदान में फंसे एअर इंडिया के यात्रियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को रवाना हुई फ्लाइट
6. कोल्हापुर में तनाव, भीड़ का सुरक्षा बलों पर हमला औरगजेब-टीपू सुल्तान की प्रंशसा का विरोध, भीड़ पर लाठीचार्ज
7. खेल मंत्री से मिले पहलवान, 15 जून तक प्रर्दशन रोकने पर राजी।
8) रूस ने एक बार दोबारा किया भीषण हमला
कीव की 75 रिहाइशी जगहें तबाह
हिमाचल में आएगा 8468 करोड़ का निवेश, 12584 युवाओं को मिलेगा रोजगार।
पुलिस के हाथ लगी सफलता, शराब की 180 पेटियाें से लदा टैंपो पकड़ा.
जयराम ठाकुर ने कहा 7000 करोड़ कर्ज लेने वाली सरकार 1000 करोड़ के ओवरड्राफ्ट में ।
केंद्र सरकार ने जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र के जीतपुर बेहड़ी औद्योगिक क्षेत्र में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह प्लांट 500 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ भूमि परबनेगा।
जिया इलाके के एक युवक का शव दियार रोड पर कुटीआगे में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान वेदराम (36) पुत्र इंद्र निवासी जिया कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू जंगल में अवैध रूप से काटे देवदार के 54 स्लीपर बरामद, वन विभाग ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला।
कुल्लू : खोड़ागड़ व हवाई में अफीम की खेती का पर्दाफाश, 83 हजार से अधिक पौधे किए नष्ट
अब13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे के दोनों छोर जुड़ गए हैं। बुधवार को बीआरओ की दोनों टीमें रोहतांग में मिल गईं। सैलानी अब जल्द ही रोहतांग का दीदार कर सकेंगे।