HimachalMandi /Chamba /Kangra

*डा. सुदेश कुमार यादव ने संभाला सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक का पद*

1 Tct
Tct chief editor

डा. सुदेश कुमार यादव ने संभाला सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक का पद.

डा. सुदेश कुमार यादव ने दिनांक 9 जून 20283 को सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। सीएसआईआर-आईएचबीटी वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद का हिमाचल प्रदेश स्‍थित देश का एक अग्रणी अनुसंधान एवं विकास संस्‍थान है। डा. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक,सीमैप एवं अतिरिक्‍त प्रभार, सीएसआईआर-आईएचबीटी ने डा. सुदेश कुमार यादव को कार्यभार सौंपा।

इससे पूर्व, डा. सुदेश मोहाली स्‍थित जैवप्रौद्योगिकी विभाग,भारत सरकार के संस्‍थान ‘नवोन्‍मेषी एवं अनुप्रयुक्‍त जैव प्रसंस्‍करण केंद्र’ (सीआईएबी) में वैज्ञानिक-जी के पद पर कार्यरत थे तथा 2004 से 2016 तक उन्होने सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर में प्रधान वैज्ञानिक के रूप में कार्य किआ था। विज्ञान, शोध एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में उनका 20 वर्ष का अनुभव है। उनके 185 से अधिक शोध पत्र उच्‍च स्‍तरीय अंतर्राष्‍ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके है तथा उनके नाम पर 15 पेटेंट भी दर्ज हैं। अनेक शोधार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में पीएच.डी. एवं एम.एससी. की है। वे राष्‍ट्रीय विज्ञान अकादमी सहित कई संस्‍थायों के फेलो हैं तथा उन्‍हें सीएसआईआर युवा वैज्ञानिक सहित कई पुरस्‍कार भी मिल चुके हैं। पौधों की मेटाबोलिक इंजीनियरिंग और उच्‍च गुणवत्ता युक्‍त उत्‍पादों को विकसित करने सहित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनका योगदान उल्‍लेखनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button