*Tricity times morning news bulletin 09 June 2023*
Tricity times morning news bulletin
09 June 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 जून, 2023 शुक्रवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) TCT प्रादेशिक
कांगड़ा समाचार : बीड़ (बैजनाथ) नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में 28 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार । नाबालिग लड़की की बुआ और फूफा भी मदद करने के मामले में नामजद ।
2) मॉनसून 24 जून को दे देगा हिमाचल प्रदेश में दस्तक
3) हिमाचल प्रदेश सरकार की कर्ज राशि में कटौती एक हजार करोड़ नहीं केवल 800 करोड़ का मिलेगा कर्ज
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) Breaking news: अमृतसर में पकड़े दो नशा तस्कर:12 करोड़ की खालिस हेरोइन व एक लग्जरी कार जब्त
अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस (CIA) पुलिस ने दो बड़े नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों तस्कर तरनतारन के रहने वाले हैं और पंजाब के विभिन्न शहरों में हेरोइन को सप्लाई करते थे। दोनों से पुलिस ने तकरीबन 12 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। फिलहाल पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों का चार दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।
2) यूक्रेन द्वारा जेपोरेज़िया में भीषण बमबारी, रूस ने कहा कि न्यूक्लियर प्लांट को है बड़ा खतरा ! अगर गलती से एक भी गोला प्लांट पर गिरता है तो परमाणु कोहराम मच जाएगा ! और विश्व युद्ध चालू हो जाएगा !
3) बेलारूस के राष्ट्रपति lukashenko द्वारा रूस की अचानक यात्रा ! किसी भी समय युद्ध में हो सकता है शामिल
4) रूस के सेना अध्यक्ष सर्गेई शोइबू ने कहा है कि अगर विश्व युद्ध शुरू हो जाता है तो रूस का सबसे पहला टार्गेट ब्रिटेन होगा उसके बाद अगला नम्बर पोलैंड का होगा ! भले ही सारा विश्व तबाह हो जाए किन्तु रूस रुकेगा नहीं ! अब आगे फैसला नाटो को लेना है !
5) असदुद्दीन ओवैसी का भाजपा को जवाब ! हम औरंगजेब की औलादें तो आप लोग गोडसे की
6) एमपी में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 2 वर्षीय बच्ची की स्थिति जानने के लिए उतारा गया रोबोट
सीहोर (मध्य प्रदेश) में करीब 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 2 वर्षीय बच्ची की स्थिति जानने के लिए गुरुवार को बोरवेल में एक रोबोट को उतारा गया। रोबोटिक विशेषज्ञों की टीम के मुताबिक, रोबोट द्वारा डेटा इकट्ठा करने के बाद तय किया जाएगा कि बच्ची को कैसे बचाया जाए। 46 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
8) गौहर चिश्ती द्वारा सिर तन से जुदा के नारे लगाने को लेकर चार्जशीट दाखिल उसके सहयोगी फख्र ज़मानी को भी दोषी ठहराया गया.!
9) BSNL के लिए 4G, 5G स्पेक्ट्रम आवंटन की मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने 89000 करोड़ रुपए का तीसरा पैकेज किया मंजूर, मोदी सरकार ने BSNL को पटरी पर लाने के लिए दिया तीसरा पैकेज, टेलीकॉम के रणनीतिक क्षेत्र में मजबूत सरकारी PSU का होना जरूरी, इस स्पेक्ट्रम आवंटन से BSNL पूरे देश में 4G और 5G सर्विस दे सकेगा, ग्रामीण व दूरदराज के गांवों में सुलभ हो सकेगी 4G सर्विस देगा, हाईस्पीड इंटरनेट के लिए फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सहित अन्य सेवाएं.!
10) आपसी रंजिश के चलते दिल्ली की नंदनगरी में शोएब नाम के युवक द्वारा कासिम नामक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला.!
पीड़ित की मां चीखती चिल्लाती रही लेकिन कोई भी व्यक्ति मदद हेतु आगे नहीं आया और दूर से फोन द्वारा वीडियो बनाते रहे.!
समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने छुपता फिर रहा शोएब को गिरफ्तार कर लिया था.!
11) ओडिशा की एक और रेलगाड़ी दुर्गपुरी एक्सप्रेस हुई हादसे की शिकार, गाड़ी के डिब्बों में रहस्यमय परिस्थितियों में भीषण आग.