*पालमपुर के प्रसिद्ध होटलियर तथा संगम ऑटोमोबाइल्स के चेयरमैन विजय खट्टर ने की एक असहाय कन्या की सहायता की*!
*पालमपुर के प्रसिद्ध होटलियर तथा संगम ऑटोमोबाइल्स के चेयरमैन विजय खट्टर ने की एक असहाय कन्या की सहायता की*!
पालमपुर के प्रसिद्ध होटलियर तथा संगम ऑटोमोबाइल्स के चेयरमैन विजय खट्टर ने की एक असहाय कन्या की सहायता!
पालमपुर के प्रसिद्ध व्यापारी होटलियर विजय खट्टर ने सूद सभा पालमपुर के fb पेज पर एक पोस्ट पढ़ ली कि कोई असहाय गरीब लड़की है जिसकी उम्र मात्र 11 -12 साल है वह पिछले कई वर्षों से बिस्तर पर पड़ी हुई है उसके पास व्हील चेयर नहीं है जिससे वह घर से बाहर निकल कर धूप सेक सके या शौचालय आदि का इस्तेमाल कर सके। विजय खट्टर जी ने जब यह खबर सूद सभा पालमपुर के पेज पर पढ़ी तो इससे पहले कि सूद सभा कोई एक्शन लेती है विजय खट्टर ने पोस्ट को पढ़ते ही हामी भर दी कि इस लड़की को व्हीलचेयर मैं दे दूंगा। उन्होंने कुछ ही घंटों बाद उस व्हीलचेयर के लिए आर्डर कर दिया व्हीलचेयर आ गई है और उसके रिश्तेदार उस व्हीलचेयर को पालमपुर से अपने घर ले गए हैं। आज उसके परिवार ने व्हाट्सएप पर उस बच्ची की तस्वीर शेयर की तो बच्ची बहुत खुश लग रही थी ऐसे लग रहा था उसे एक नया जीवन मिल गया वह किसी नई दुनिया में चली गई है
विजय खट्टर जी को सभा के प्रेसिडेंट ने लिखा कि आपको शायद इतना आनंद फाइव स्टार होटल में रहकर या बिजनेस क्लास में सफर करके भी नहीं आया होगा जितना आनंद आपको इस लड़की की मुस्कान को देखकर आ रहा है विजय खट्टर ने भी जवाब दिया कि सचमुच इस लड़की को खुश देखकर वह बेहद प्रसन्न और आनंदित हैं । सूद सभा ने खट्टर जी का धन्यवाद किया है कि उन्होंने सूद सभा की पोस्ट को देखकर उस लड़की की सहायता की उसे एक नया जीवन दिया। उसके मां-बाप के दुखों को कम किया तथा उस लड़की को जीवन में एक नई आशा की किरण दिखाई ।
यहां यह उल्लेखनीय है कि खट्टर जी धर्म कर्म और दान में काफी विश्वास करते हैं और वह नियमित रूप से धार्मिक कार्यक्रम में जाते रहते हैं तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहते हैं।