*प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी पालमपुर के भवन पर तूफान में गिरा पेड़ भारी नुकसान शुक्र है किसी बच्चे की जान नहीं गई*


*प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी पालमपुर के भवन पर तूफान में गिरा पेड़ भारी नुकसान शुक्र है किसी बच्चे की जान नहीं गई*
तूफान से निजी स्कूल पट्टी के भवन पर पेड़ गिरने से नुकसान पर बच्चे बाल बाल बचे
पट्टी में स्कूल भवन पर गिरा पेड़ • जागरण
पालमपुर प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी के भवन को पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है। इस रविवार को क्षेत्र में तूफान ने काफी तबाही मचाई है। कई जगह पेड़ गिरने से निजी भवनों को नुकसान हुआ और कई मार्ग अवरुद्ध रहे। पेड़ गिरने से प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी का तीनमंजिला भवन क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल के प्रबंधक राजेश राकी ने एसडीएम पालमपुर को शिकायत पत्र सौंपकर नुकसान का मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
स्कूल के चेयरमैन राजेश रॉकी ने बताया कि उन्होंने इस विषय में पहले भी संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया था तथा जिस व्यक्ति व्यक्ति के यह पेड़ है उनसे भी निजी रूप से प्रार्थना की थी कि इन पेड़ों को कटवा दीजिए ताकि बच्चों की जान सुरक्षित रह सके, परंतु किसी और से कोई कार्यवाही नहीं हुई।
राजेश रॉकी ने कहा कि उनके भवन के साथ अभी भी 3-4 पेड़ ऐसे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं और अगर यह पेड़ स्कूल के समय में गिरे तो बच्चों की जान को खतरा है ।उन्होंने SDM महादेव से गुहार लगाई है कि इन पेड़ों को तुरंत यहां से कटवा दिया जाए ताकि बच्चों अध्यापकों तथा अन्य लोगों की जान सुरक्षित रह सके ।
उन्होंने कहा कि पेड़ों से अधिक इंसानी जीवन की कीमत है। इस विषय में यहां यह कहना उल्लेखनीय है कि ट्राइसिटी टाइम्स पहले भी कई बार इस तरह के खतरनाक पेड़ों के बारे में खबरें छाप चुका है तथा शासन प्रशासन को अवगत करवा चुका है किस सड़क किनारे तथा भवनों के साथ झुके हुए पेड़ों की वजह से कई लोगों की जान जा सकती है अगर सड़क पर खड़े पेड़ बसों पर या कार या अन्य वाहनों पर गिर जाए तो कई लोगों की जान जा सकती है।
