Morning news

*Tricity times morning news bulletin 20 June 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 20 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 जून, 2023 मंगलवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ | आज है पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) सरकार हमारी भी सुनो पुकार

जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज नियुक्ति पर रोक, फिलहाल के लिए जे बी टी प्रशिक्षुओं ने टाली अपनी भूख हड़ताल

हिमाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को शिमला में जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षुओं से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक नियुक्तियां नहीं करेंगे। जिला शिमला और कुल्लू जिला में अपात्रों के चयन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने गहनता से जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।
मामले की तह में जाएं तो बीएड वालों को जेबीटी की भर्ती में शामिल नहीं करने की मांग लेकर रविवार रात भर सचिवालय के बाहर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए जे बी टी प्रशिक्षु डटे रहे।
प्रशिक्षु संघ के अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेबीटी भर्ती में बीएड करने वालों को भी शामिल करने से उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

2) तानाशाही नहीं चलेगी
कांगड़ा समाचार : गृहकर यानि हाऊस टैक्स में बढ़ोतरी पर कांगड़ा नगर परिषद के बाहर स्थानीय निवासी लोगों ने जताया रोष

3) अब रखेंगे बाज सी पैनी नजार

टेंडर प्रक्रिया पूरी
अब जिला कांगड़ा का मुख्यालय धर्मशाला आएगा 100 cctv कैमरों कि तीखी नजर में !
यह अत्याधुनिक कैमरे
आपराधिक घटनाओं और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे । सभी कैमरों का नियन्त्रण स्मार्ट सिटी प्रबंधन चरान खड्ड में बन रहे डाटा सेंटर से हुआ करेगा । 27 करोड़ रुपये की परियोजना का टेंडर भारतीय मूल की एसएनआरई डेटा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है।

4) रिश्ते हुए तार तार जब अर्धांगिनी हुई फरार
जिला ऊना के साथ लगते पंजाब के कस्बे नंगल में एक दिल को सन्न कर देने वाली घटना देखने को मिली जब अन्य राज्य से आई एक महिला अपने कैंसर की बीमारी से ग्रसित लाचार पति को नहर किनारे छोड़कर चुपचाप फरार हो गई !

नंगल में गुजराती समुदाय की एक प्रवासी महिला ने अपने पति की कैंसर बीमारी से परेशान होकर उसे गुजरात से नंगल लाकर गुजराती समुदाय की बस्ती के निकट नहर किनारे छोड़कर फुर्र हो गई। कैंसर पीड़ित व्यक्ति के चचेरे भाई किशन, चचेरी बहन पूनम और देवराज ने बताया इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था और दोनों गुजरात में रहते थे। लेकिन जीभ का कैंसर होने के कारण चिकित्सकों ने उपचार के लिए मना कर दिया तो इसकी पत्नी अपने पति को बस्ती के पास छोड़कर चम्पत हो गई। घटना को सुनकर हर कोई दंग है !

5) बाथू की लड़ी में बयास नदी में डूबे युवकों के शव कड़ी मशक्कत के बाद हुए बरामद

6) कुल्लू न्यूज : तीन दिन में 10,000 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे पर्यटन नगरी मनाली

7) आखिर कब होगा तबादला
प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी तबादला आदेशों की बहाली के इंतजार में
हिमाचल प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक हटने का इंतजार सभी सरकारी कर्मचारी मानो साँस रोक के कर रहे हैं ! बहुत से कर्मचारियों के तबादले इसी रोक के कारण अटके पड़े हैं ! कुछ कर्मचारियों के DO मंजूर हो चुके हैं किन्तु तबादले इसी रोक के कारण अटके हुए हैं !

TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

TCT मुख्य समाचारों में

1) शीर्ष अमेरिकी सीनेटर व सांसद पीएम मोदी के स्वागत के लिए ‘उत्साहित व उत्सुक

2) 100 साल पुरानी संस्था, 41 करोड़ किताबें… गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित गीता प्रेस,केंद्र सरकार की ओर से 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. गीता प्रेस 100 साल पुरानी संस्था है जो हिंदू धार्मिक ग्रंथों को छापती है

3) गीता प्रेस गांधी शांति पुरस्कार लेगा, लेकिन सम्मान राशि नहीं, मैनेजमेंट ने कहा- यह हमारी परंपरा नहीं, 100 साल में कभी आर्थिक मदद नहीं ली है.!
उल्लेखनीय है कि कॉंग्रेस ने गीता प्रेस को यह पुरस्कार देने का विरोध किया था.!

4) गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने पर भड़की कांग्रेस बोली,- ये गोडसे और सावरकर को सम्मानित करने जैसा.

5) ‘कांग्रेस में अब माओवादी मानसिकता के लोग, राहुल को भी दे रहे ट्रेनिंग’, गीता प्रेस विवाद पर भाजपा का पलटवार

6) 49 दिन से जल रहा मणिपुर और बिना कुछ कहे PM जा रहे विदेश’, कांग्रेस ने पीएम मोदी से किए सवाल

7) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले 49 दिन से जल रहा है और 50वें दिन भी पीएम मोदी भी मणिपुर में चल रहे संकट पर एक भी शब्द बोले बिना विदेश जा रहे हैं. 

8) देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 19 जून 2023 को 53 साल के हो गए. राहुल गांधी लगातार अपने बयानों की वजह से राजनीतिक उथल-पुथल मचाते रहते हैं!

9) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में वैष्णव पुरी जाएंगे, जहां वह शाम को पुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

10) IPS रवि सिन्हा खुफिया एजेंसी रॉ के नए चीफ बने , 30 जून को संभालेंगे अपना कार्यभार

11) मुंबई में हिंदू संगठन ने आदिपुरुष का शो रुकवाया, दर्शकों को थिएटर से बाहर भेजा, छत्तीसगढ़ में हॉल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

12) पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती का आदेश, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बंगाल सरकार ने लगाई याचिका, सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई

13) राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार को लिया निशाने पर: बोले बेरोजगारों के सपने तोड़े, राजस्थान में पेपर लीक में सरकार किसे बचा रही

14) राजस्थान में चल रही वृद्धावस्था पेंशन योजना में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, चौंकाने वाली बात ये है कि मर चुके लोगों के खातों से भी पेंशन उठाई जा रही थी

15) डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 11% का इजाफा, GDP की वृद्धि दर अनुमान से अधिक, सही राह पर भारत की अर्थव्यवस्था

16) बैंकिंग- FMCG स्टॉक्स में मुनाफावसूली से हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में गिरकर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार.

17) जगन्नाथ पुरी की भव्य रथ यात्रा आज से हुई शुरू ! गृह मंत्री अमित शाह ने की अहमदाबाद से मंगल आरती अहमदाबाद में भी जगन्नाथ जी की 146 वीं रथयात्रा निकाली गई है !

18 ) दिल्ली यूनिवर्सिटी DU के छात्र की हत्या मामले में 19 साल का स्टूडेंट और उसका दोस्त गिरफ्तार
डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट निखिल चौहान की साउथ कैंपस DU छात्र की हत्या मामले में 19 साल का स्टूडेंट और उसका दोस्त गिरफ्तार
डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट निखिल चौहान की साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कालेज में उक्त आरोपियों ने किसी मामूली विवाद के चलते उक्त छात्र निखिल चौहान को चाकुओं से गोदकर मार डाला ! मामले को जिसने भी सुना उसने यही कहा कि अपराध के मामले में छोटी आयु के कारण इन अपराधियों को माफ़ ना किया जाए !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button