*हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में उप मंडल विधिक सेवा समिति, पालमपुर द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन*



भवारना, 23 जून – हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में उप मंडल विधिक सेवा समिति, पालमपुर द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन शुक्रवार को नया सवेरा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, भवारना में किया गया।
अधिवक्ता आदर्श सूद ने कहा कि नशे से मानसिक समस्याएं बढ़ती जा रही है। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। सभी वक्ताओं ने नशे के बढ़ते प्रचलन को मानवता के लिये खतरा बताते हुए इसे सरकार एवं समाज के लिये चुनौती बताया।
शिविर में पुलिस थाना भवारना के एसआई पुष्पराज ने भी नशे के दुष्परिणामों व नशीली दवाओं का उपयोग न करने बारे जागरूक किया।
इस अवसर पर सचिव उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण देशराज, संचालक नया सवेरा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संजय मलहोत्रा, दयानंद, प्रधान भवारना वंदना शर्मा व पंचायती राज संस्थाओं व महिला मंडलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।