*नौकरी नहीं मिली तो बन गए क्रिमिनल : 4 दोस्तों ने बनाया गिरोह, चोरी की 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार*


*नौकरी नहीं मिली तो बन गए क्रिमिनल : 4 दोस्तों ने बनाया गिरोह, चोरी की 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार*
पहले नशे की दलदल में फंसा। नशा की लत के कारण छोटी-मोटी चोरियां करने लगा। परिवार वालों ने शादी करवाई तो संतान का सुख नहीं मिला। एक बच्ची को गोद ले लिया, लेकिन नौकरी नहीं मिली। परिवार के खर्च का बोझ बढ़ा तो परिवार पालने खातिर अपराध की राह अपनाई और चोर गिरोह बना लिया। मामला पंजाब के लुधियाना जिले का है।इस कहानी और गिरोह का पर्दाफाश खन्ना पुलिस द्वारा किया गया। पुलिस ने 4 युवकों को चोरी की 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह सोनी, मनदीप सिंह गोगी, जाकिर हुसैन मोनी तीनों निवासी मंडी गोबिंदगढ़ और सुरेश कुमार उर्फ जिम्मी निवासी गुरु नानक कॉलोनी लाडपुर के तौर पर हुई।
