*मंडी : निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण।*
मंडी, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
मंडी, 24 जून। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार मंडी जिला के सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डीआरडीए के सभागार में आयोजित किया गया। यह जानकारी तहसीलदार निर्वाचन विभाग विजय शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में उक्त सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों, मतदाता सूचियां तैयार करने बारे तथा ईआरओ नेट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न किया जा सके। इसके साथ ही सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर आवश्यक तैयारियां भी आरंभ करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया का बेहतर तरीके से संचालन किया जा सके।
इस प्रशिक्षण शिविर में एसडीएम सरकाघाट स्वाती डोगरा, तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा तथा कंप्यूटर प्रोग्रामर अनिल ठाकुर ने मास्टर ट्रेनर के रूप में अलग अलग सत्रों में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।