*स्वाभिमान पार्टी UCC का खुलकर समर्थन करेगी* *बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*



स्वाभिमान पार्टी UCC का खुलकर समर्थन करेगी* *बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*
समान नागरिक संहिता (युसीसी)समस्त देश वासियों के हित में है अतः स्वाभिमान पार्टी इस का खुलकर समर्थन करेगी ।स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि संविधान निर्माता डाः भीम राव अंबेडकर युसीसी के समर्थक थे । उन्होने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 44 भी कहता है कि समान नागरिक संहिता होना चाहिए परन्तु वोट तथा तुष्टीकरण की राजनीति के चलते इस विषय पर प्रभावी कार्रवाई न किए जाने के कारण भिन्न-भिन्न वर्गो में खाईयां तथा असंतोष बढता गया। बलदेव राज ने कहा कि अब जवकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल करके इस बिषय को उठाया है तो दलगत राजनिति से उपर उठकर देश हित में सभी से समान नागरिक संहिता का समर्थन करने की अपेक्षा है।
