सी एस आई आर-आई एच बी टी का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
3000 हेक्टेयर तक बढ़ा सगन्ध फसलों का क्षेत्र: डॉ यादव
पालमपुर सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर ने आज अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि डा. परविन्दर कौशल, कुलपति, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड ने अपने संबोधन में सीएसआईआर-आईएचबीटी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय तथा संस्थान मिलकर पुष्पखेती, सगंध फसलों, औषधीय एवं औद्योगिक महत्व की फसलों पर मिलकर कार्य करेंगे। इस संबन्ध में आज एक समझौता भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. सी. आनंदरामकृष्णन, निदेशक,सीएसआईआर-राष्ट्रीय अंतर्विषयी विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम, केरल ने ‘सतत् भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष“ विषय पर स्थापना दिवस संभाषण दिया। अपने संबोधन में उन्होने ऊर्जा, खाद्य एवं जल की उपयोगिता दर्शाते हुए इन क्षेत्रों में और अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। उन्होने, ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, 2जी एथानॉल , खाद्य सुरक्षा, पोषण, एवं ग्राहक संतुष्टि का भी उल्लेख किया। इससे पूर्व, सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक डा. सुदेश कुमार यादव ने संस्थान की वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सीएसआईआर-अरोमा मिशन के अंतर्गत सगंध फसलों की खेती का क्षेत्र 3000 हेक्टेयर तक बढ़ा दिया गया तथा किसानों के प्रक्षेत्रों में 17 अतिरिक्त आसवन इकाइयाँ (कुल 61 इकाइयाँ) स्थापित की गईं जिसके माध्यम से कृषक समूहों को सगंध तेल के उत्पादन में सशक्त बनाया गया। सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन में पुष्प खेती का क्षेत्र 250 हेक्टेयर तक विस्तारित किया गया जिससे 649 किसान लाभान्वित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने आगे बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से देश को बहुतअधिक उम्मीद है। अतः हमारा दायित्व है कि राष्ट्र एवं विश्व की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत रहें। उन्होने जैवआर्थिकी को बढावा देने में संस्थान का सामर्थ तथा नए अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डा. परविन्दर कौशल, कुलपति ने संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23 का भी विमोचन किया। समारोह के दौरान संस्थान ने नगर निगम, पालमपुर तथा दक्कन हेल्थकेयर के साथ समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए इस समारोह में जिज्ञासा एवं विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला, केंद्रीय विद्यालय,अलहिलाल व सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बैजनाथ के 50 छात्रों ने भाग लिया एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया।
समारोह में स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. एस. के. शर्मा, नगर निगम के आयुक्त श्री अशीष शर्मा ,मेयर श्रीमती पूनम तथा पालमपुर के गणमान्य लोगों ने प्रतिभागिता की। इसमें स्थानीय स्टाफ, छात्र, पूर्व कमर्चारी, उद्यमी एवं उत्पादक, तथा मीडिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।