*Tricity times morning news bulletin 02 July 2023*
Tricity times morning news bulletin 02 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 जुलाई, 2023 रविवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |
आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) घुमारवीं के निकट बगेह्ड़ में रातोंरात चोरों ने अनूप हार्डवेयर की दुकान को कर डाला साफ ! चोरी इस तरह शातिर तरीके से की गई है कि साबुत ट्रक भरकर चोर सामान ले उड़े किन्तु किसी को पता नहीं चल पाया ! मामले को दर्ज कर के पुलिस अपनी जांच कर रही है !
TCT राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय
1) बरसात की तबाही की दस्तक :
उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाईवे बंद: गुजरात के गांधीधाम स्टेशन में पानी भरा; तीन राज्यों में पिछले एक हफ्ते में 35 मौतें
विभाग ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तराखंड के चमोली में शनिवार सुबह लैंडस्लाइड हुई। इसकी वजह से बद्रीनाथ हाईवे (NH 7) बंद करना पड़ा। हाईवे अथॉरिटी मलबा हटाने में जुटी हुई है। इससे पहले 29 जून को भी लैंडस्लाइड की वजह से बद्रीनाथ हाईवे 17 घंटे तक बंद रहा था।
गुजरात के कई इलाकों में पिछले 30 घंटो से भारी बारिश हो रही है। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे स्टेशन के अंदर तेज बारिश के चलते पानी भर गया है।
इसके अलावा, हिमाचल में पिछले एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक ऑटो चालक की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई। यानी इन तीन राज्यों में 35 मौतें हो चुकी हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में जून महीने में सामान्य से 3 गुना ज्यादा यानी 145.9 MM बारिश हुई है। राज्य में अमूमन जून के महीने में 50.7 MM ही बारिश होती है।
2) बालासोर: ट्रेन हादसा. रेलवे ने जांच में 2 विभागों को दोषी पाया, सीबीआई जांच अब भी जारी..!!
ओडिशा: के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, ट्रेन हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रेलवे सुरक्षा आयोग ने दो विभागों को जिम्मेदार ठहराया है। इनमें सिग्नलिंग और ऑपरेशंस (यातायात) के कर्मचारियों को संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है।
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने शुक्रवार को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जांच में पाया गया है कि सिग्नलिंग मेंटेनर ने मरम्मत कार्य करने के लिए स्टेशन मास्टर को उचित प्रक्रिया के अनुसार डिस्कनेक्शन मेमो सौंपा था। काम पूरा होने के बाद, एक रीकनेक्शन मेमो भी जारी किया गया, जिसका अर्थ था कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम लाइव था। लेकिन ट्रेन को गुजरने की अनुमति देने से पहले सिग्नलिंग प्रणाली का परीक्षण करने के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, सिग्नलिंग स्टाफ ने पुन: कनेक्शन मेमो जारी होने के बाद भी काम में भाग लेना जारी रखा। सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना की गाज स्टेशन के परिचालन स्टाफ के साथ-साथ सिग्नलिंग रखरखाव स्टाफ पर भी संयुक्त रूप से गिरी।
सूत्रों ने कहा कि बुधवार को रेलवे बोर्ड को सौंपी गई सीआरएस रिपोर्ट में “बाहरी हस्तक्षेप” की बात नहीं कही गई है क्योंकि यह पहलू सीबीआई द्वारा चल रही जांच का हिस्सा है। इसलिए रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि रिले रूम तक पहुंचने के लिए प्रचलित प्रोटोकॉल में खामियां पाई गई हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम का नर्व सेंटर है, जिसके लिए रेलवे सिस्टम में सिग्नलिंग स्टाफ और स्टेशन मास्टर दोनों जवाबदेह हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह प्रोटोकॉल है कि जब भी किसी भी संपत्ति का रखरखाव किया जाता है, तो संबंधित इंजीनियरिंग स्टाफ के साथ परिचालन स्टाफ भी ट्रेनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है, चाहे वह ट्रैक से संबंधित हो या सिग्नलिंग से संबंधित हो।
3) सोशल मीडिया में बेहद खूबसूरत लड़कियों की तस्वीरों के ज़रिए तैयार किया गया हनीट्रैप का यह प्लान
पाकिस्तान भारत से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाना चाहता है।
पाकिस्तान ने हनी ट्रैप के जरिए भारतीय अधिकारियों को निशाना बनाने की साजिश रची है। गिरोह के निशाने पर भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, राज्यों के पुलिस अधिकारी और वैज्ञानिक हैं।
4) विश्व कप में नजर नहीं आएगी वेस्टइंडीज की टीम!
हरारे: विश्व कप के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई है।
वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स के मुकाबले में शनिवार (एक जुलाई) को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया। यह पहला अवसर होगा जब वह किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप में नहीं खेलेगी।
शनिवार को, वेस्टइंडीज ने एक बार फिर बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया और 43.5 ओवर में मात्र 181 रन बनाकर आउट हो गया और स्कॉटलैंड ने सात विकेट और 6.3 ओवर शेष रहते हुए जीत के लक्ष्य को हासिल करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।
चंडीगढ़ में अपना हक लेकर रहेगा हिमाचल, शानन प्रोजेक्ट में भी हिस्सेदारी को लेकर बोले मुकेश
प्रदेश का गठन जिस समय हुआ उसी समय यह बात तय हुई थी कि केंद्र सरकार हिमाचल को खुले दिल से मदद करेगी। हम हिमाचल को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के लिए वचनबद्ध हैं। इसके लिए हम काम भी कर रहे हैं, लेकिन केंद्र को भी हिमाचल की खुले मन से मदद करनी चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल के जो पड़ोसी राज्यों के साथ मसले हैं उनको भी प्रदेश सरकार उठा रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर 7.19 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है, जो कि हिमाचल को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब अपना अधिकार बताएं, हमें आपत्ति नहीं है।